मुज़फ्फरनगर मे आपदा से बचाव को दिया गया प्रशिक्षण




श्री राम कॉलेज में आयोजित हुआ प्रशिक्षण शिविर, पहले दिन 500 शिक्षकों को दिये गये टिप्स

मुजफ्फरनगर। आपदा से बचाव हेतु जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन बेसिक शिक्षा विभाग के 500 शिक्षको को प्रत्येक आपदा से बचाव हेतु प्रशिक्षित किया गया। आंधी-तूफान, अतिवृष्टि से लेकर साँप के काटने एवं भूकम्प के बीच सावधानी को लेकर भी प्रशिक्षण दिया गया।






स्थानीय श्री राम कॉलेज में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के बैनर तले 04 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ। पहले दिन इस शिविर का उद्घाटन अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व गजेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी सदर परमानन्द झा एवं नोडल अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने किया। इस अवसर पर एडीएम गजेन्द्र कुमार ने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य प्रत्येक आपदा से निपटने के लिये समाज को प्रशिक्षित करना है। शिक्षक समाज का आईना होता है। ऐसी स्थिति में शिक्षक से बेहतर कोई पक्ष नहीं हो सकता। ऐसी स्थिति में शिक्षकों को ही लिया गया है। यहाँ मास्टर ट्रेनर अनुराधा वर्मा, मिर्जा गुलजार बेग, बुशरा, पंकज त्यागी, शीजा खानम, गुलफाम अहमद, योगेश कुमार, जैकी कुमार, शिखा शर्मा, निकिता रमन, रेनू रानी, विवेक गोयल आदि ने शिक्षकों को बताया कि बाढ, नाव दुर्घटना, सर्पदंश, लू प्रकोप, शीत लहर, अग्निकांड, भूकम्प, सडक दुर्घटना, हवाई हमला, भारी वर्षा, भीड प्रबन्धन आदि के बीच कैसे जान-माल की हानि को कैसे कम किया जा सकता है। यहाँ प्रशिक्षकों ने प्रयोगात्मक रूप से आपदा प्रबन्धन के टिप्स दिये।





जिला अग्निशमन अधिकारी आर के यादव ने बताया कि यदि कहीं आग लग जाये तो घबराये नहीं। उचित प्रबन्धन से बचाव संभव है। इस अवसर पर आपदा पटल प्रभारी नासिर हुसैन ने बताया कि यह प्रशिक्षण 04 दिन चलेगा जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के साथ ही माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, लेखपाल, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान, राजस्व निरीक्षक, चकबन्दी लेखपाल आदि सम्मिलित किये गये हैं। प्रथम दिन बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय लिपिक श्यामवीर शर्मा, श्री राम कॉलेज की प्राचार्या प्रेरणा मित्तल, अजय कुमार, अमित कौशिक, प्रवेश कुमार, रविन्द्र कुमार का भी योगदान रहा।

कलेक्टर का दृढ निश्चय, मुजफ्फरनगर रहा प्रथम

जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी का दृढ निश्चय यहाँ इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर सामने आया। पूरे प्रदेश में मुजफ्फरनगर प्रथम जनपद है जहाँ इस प्रकार का प्रशिक्षण कार्यक्रम बडे स्तर पर आयोजित हुआ है। 04 दिन तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में जनपद के प्रत्येक गाँव से जुडे व्यक्ति को ट्रेन्ड किया जायेगा ताकि हर संभावित आपदा से निपटना आसान हो सके।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच