कवाल में श्रीराम बारात धूमधाम से निकली गई



 जानसठ।कवाल गांव में श्रीराम लीला भवन में गुरुवार रात्रि में  धनुष यज्ञ की लीला का मंचन किया गया  जिसके बाद शुक्रवार को शाम के समय श्रीराम बारात बड़े धूमधाम से निकली गई जिसमे सुंदर सुंदर झाकियां निकाली गई ।

 शुक्रवार को श्री राम बारात की शोभा यात्रा बड़े धूमधाम से बैंड  बाजो के  साथ श्रीराम लीला भवन से प्रारम्भ होकर मुख्य मार्गो से होते हुए कोठला मोहल्ले के शिव मन्दिर तक पहुंची जिसमें सुन्दर सुन्दर झकिया भी निकाली गई श्रीराम बारात का ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा करके स्वागत किया इस दौरान पूर्व विधायक विक्रम सैनी, पंडित नरेश शर्मा, कन्हिया सैनी, डारेक्टर मदनगोपाल सैनी, रामलीला कमेंटी अध्यक्ष प्रभात कुमार , बहादुर सैनी, राहुल , देवेंद्र, राजकुमार सैनी, शिवनंदन सैनी आदि मौजूद रहे।

फरीद अंसारी 

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच