मरहूम चौधरी शमशेर को चौधरी करीमुद्दीन अवार्ड-2023 से सम्मानित किया गया






गाज़ियाबाद के पसोंडा स्थित GH Public school में छात्र-छात्राओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 



पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में फेडरेशन ऑफ़ मुस्लिम जाट एसोसिएशन के द्वारा मरहूम चौधरी शमशेर को मरणोउपरांत चौधरी करीमुद्दीन अवार्ड-2023  से नवाजा गया। यह एवार्ड चौधरी शमशेर के परिवार के सदस्यों को देकर सम्मानित किया गया। चौधरी करिमुद्दीन असारा मुस्लिम इंटर कॉलेज के मुख्य संस्थापक सदस्यों मे से थे। चौधरी शमशेर ने अपनी खेती की १० बीघा जमीन G.I.C. Purbaliyan को दान में दी थी ।





इसी के साथ एक एवार्ड हज़रत मुफ्ती नसीर अहमद एवार्ड-2023 उनके परिवार के सदस्यों को देकर। सम्मानित किया गया। इनके अलावा कार्यक्रम में आये अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। प्रोग्राम को आयोजित करने में अल्फुरकान चेरिटेबल ट्रस्ट पसोंडा ने मुख्य भूमिका अदा की।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच