कमल मित्तल के आवास पर पहुंचे गठवाला खाप के चौधरी बाबा श्याम सिंह मलिक
मुजफ्फरनगर। गठवाला खाप के चौधरी बाबा श्याम सिंह मलिक बहावड़ी ने आज टिकैत विहार स्थित किसान चिंतक कमल मित्तल के निवास पर पहुंचकर कमल मित्तल को विवाह की वर्षगांठ पर बधाई दी।
इस अवसर पर बाबा श्याम सिंह मलिक ने आधुनिक परिवेश में किसान, मजदूर के साथ आ रही समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार किसान, मजदूर विरोधी है और केवल कुछ उद्योगपतियों के हाथों की कठपुतली बनी हुई है। सरकार को आम जनमानस के जीवन की चिंता नहीं है,वह तो अपने मित्र उद्योगपतियों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने में लगी है।