महिला दरोगा की दबंगई पर फूटा गुस्सा, मवाना थाने में धरने पर बैठे
अनिल शर्मा
मवाना। थाने में तैनात एक महिला दरोगा पर दबंगई का आरोप लगाते हुए शनिवार को सैकड़ो भाजपाइयो ने थाने में धरना दे दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों के मौके पर न पहुंचने तक थाने में ही डटे रहने का ऐलान कर दिया। घटना के चलते थाने में घंटों हंगामे के हालात बने रहे।
कस्बे के मौहल्ला काबली गेट के रहने वाले विवेक शर्मा ने बताया कि उनका हाईवे पर विवाह मंडप है। विवेक का कहना है कि उनकी शादी हाईवे पर ही रहने वाली एक युवती के साथ हुई थी। फिलहाल दंपति के बीच विवाद चल रहा है और तलाक का मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। विवेक का आरोप है कि थाने में तैनात एक महिला दरोगा पिछले कई दिनों से उन पर अपनी पत्नी को तलाक देने का दबाव बना रही थी। शुक्रवार को भी महिला दरोगा ने उन्हें बातचीत के लिए थाने बुलाया था। मगर, इसके बाद उन्हें झूठा आरोप लगाकर शांति भंग की धारा में उनका चालान कर दिया। देर शाम एसडीएम कोर्ट से जमानत कराने के बाद विवेक घर वापस लौटे। सुबह को विवेक के साथ सैकड़ों भाजपायों ने थाने में धरना देते हुए हंगामा कर दिया। हंगामा कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि महिला दरोगा जबरन युवक का उत्पीड़न कर रही है। भाजपायों की नारेबाजी के चलते थाने में घंटों हंगामे के हालात बने रहे। उधर, लोगों ने अधिकारियों के मौके पर न पहुंचने तक थाने में ही डटे रहने का ऐलान कर दिया है।
वही घंटे चले धरने व हंगामा के बाद एसपी देहात ने हंगामा कर रहे लोगों को बुलाकर पूरे मामले की जानकारी ली और कार्रवाई का आश्वासन दिया जब जाकर मामला शांत हुआ।