मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं 18 साल के युवा- रामेश्वर सब्बनवाड
जानसठ : मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य शुरू हो गया है, इस अभियान में उन सभी युवाओं को मतदाता सूची में शामिल किया जा रहा है जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है। इस अभियान के अंतर्गत मतदाताओं के नाम मैं भी संशोधन किया जा रहा है।
शुक्रवार को जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जानसठ एसडीएम रामेश्वर सबनवाद ने वीआरसी कार्यालय में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य कराया, एसडीएम ने बताया कि इस अभियान में उन सभी युवाओं को मतदाता सूची में शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी हैं, नहीं मतदाता फॉर्म नंबर 6 भरकर आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा नाम आदि में संशोधन करने के लिए फॉर्म नंबर 8 एवं फॉर्म नंबर 7 भर कर आवेदन कर सकते हैं एसडीम ने बताया कि जिन लड़कियों की शादियां हो चुकी है और वह किसी दूसरे स्थान पर अपने पति के साथ रह रही है उनको नया आवेदन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी वह फॉर्म भरकर ही मतदाता सूची में संशोधन कराकर मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकती है। एसडीएम ने बीएलओ को कार्य के प्रति गंभीर रहने, फार्म-छह के माध्यम से नए नाम जोड़ने और मृतकों और विस्थापितों के नाम मतदाता सूची से बाहर करने करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घर-घर जाकर चलाए जाने वाले अभियान में जो मतदाता घर पर नहीं मिलते हैं, उनका भी सत्यापन किया जाना जरूरी है। एसडीएम ने मतदाता सूची पुनरीक्षण से संबंधित निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करने और तहसील से उपलब्ध दिशा-निर्देशों के आधार पर ही बिंदुवार पुनरीक्षण करने की सलाह दी। इस दौरान तहसीलदार राधेश्याम गोड, नायब तहसीलदार अजय कुमार, वीआरसी ऑपरेटर अरबाज, आरके प्रमोद कुमार पाल आदि मौजूद रहे। (फरीद अंसारी )