मुस्लिम बोले :- देश मे एक ही गारंटी हैं.. वोह भी मोदी की
मेरठ। मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़ तथा राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत से सरकार बनने की खुशी में रविवार को मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र जली कोठी में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य काजी शादाब के नेतृत्व में मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पूरे क्षेत्र में लड्डू बाटकर तथा आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया। इस दौरान काजी शादाब ने कहा कि देश में एक ही गारंटी चलती है मोदी की गारंटी,इसी का नतीजा है कि भाजपा ने तीनों राज्यों में प्रचंड जीत हासिल की है l इस मौके पर हाजी गुलफाम सैफी,सोहेल हाशमी,दिलदार सैफी,हबीब अंसारी,हाजी सदाकत हुसैन,ज़ैद चौधरी,शाहनवाज खान,अफजाल कुरैशी,फैजान अल्वी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।