न्यू रियांश पैथोलॉजी लैब एवं अथर्व हॉस्पिटल मीरापुर के सौजन्य से निशुल्क चिकित्सा कैंप लगा




मुज़फ्फरनगर।न्यू रियांश पैथोलॉजी लैब एवं अथर्व हॉस्पिटल मीरापुर के सौजन्य से निशुल्क चिकित्सा कैंप लगाया गया।

जिसके मुख्य अतिथि डॉक्टर एम के तनेजा वरिष्ठ नाक कान गला एवं कोकलर इंप्लांट सर्जन ने फीता काटकर शुभारंभ किया।

अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार डॉक्टर राजवीर डॉक्टर सरताज बाग डॉक्टर प्रवीण शर्मा  डॉ रियासत ने कैंप में अपनी सेवा दी।

विश्व प्रसिद्ध पंचमुखी मंदिर संभलहेडा मैं यह कैंप प्रतिवर्ष लगता है कैंप में सैकड़ो व्यक्तियों ने अपना-अपना चेकअप कराया कैंप के अंदर दवाइयां निशुल्क वह हड्डी की जांच फ्री में की गई कैंप के अंदर संभलहेडा मीरापुर जानसठ सलारपुर जटवाड़ा बलीपुर मुझेड़ा सिकंदरपुर सिकरेड़ा मरीज ने आकर अपना चेकअप कराया संभलहेडा ग्राम के सम्मानित व्यक्ति लाल नरेंद्र गर्ग कृष्णपाल रिहान प्रधान जी पंडित अकज भारद्वाज गुड्डू आदि लोग उपस्थित रहे कैंप में मरीज को संबोधित करते हुए डॉ एमके तनेजा तनेजा हॉस्पिटल मुजफ्फरनगर वालों ने प्रति एक मरीज को साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना को कहा अपने घर के आस-पास कूड़े को एक एकत्र नहीं होने देना चाहिए।

न्यू रियांश पैथोलॉजी लैब के एमडी मनोज कुमार ने बताया की कैंप में आए सभी लोगों को सभी जांचों में 50 परसेंट की छूट दी जाएगी अगर किसी को गंभीर बीमारी है उसकी भी सहायता कराई जाएगी

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच