विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिये सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुँचाया








मुज़फ्फरनगर मे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत तितावी विकास क्षेत्र बघरा मैं विभिन्न शासकीय योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने हेतु कार्यक्रम बृहद स्तर पर आयोजित किया गया।विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम*  के मुख्य अतिथि श्री जसवंत सैनी संसदीय कार्य एवं औद्योगिक राज्य मंत्री रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बृजपाल तितावी ने की। कार्यक्रम मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय तितावी की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के साथ आगंतुको  सहित अतिथियों का स्वागत किया। माननीय मंत्री जी ने अपने संबोधन में केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारी सरकार डीबीटी  के माध्यम से लाभार्थियों को सीधे खातों में लाभ पहुंचा रही है। अपराधों पर अंकुश लगा है किसी भी योजना के पात्र व्यक्ति को अब कार्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़ता है भारत विकसित संकल्प यात्रा के तहत लगभग सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी आपके द्वारा गांव-गांव पहुंच रहे हैं उन्होंने कहा कि अब प्रत्येक पात्र व्यक्ति को जैसे उज्ज्वला योजना, दिव्यांग पात्रों के विकास हेतु योजनाओं, कृषकों से संबंधित सभी योजनाओं को विस्तार से क्रियान्वित करने हेतु गांव गांव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान अरविंद कुमार, डॉक्टर वीरेंद्र शर्मा- मंडल अध्यक्ष, अमित धर्मा- पूर्व मंडल अध्यक्ष, जितेंद्र प्रधान सालाखेड़ी-महामंत्री, प्रत्युल मलिक मंडल अध्यक्ष, चौधरी इंद्रपाल सिंह जसोई- अध्यक्ष सहकारी समिति,चौधरी शिवराज सिंह प्रधान तितावी, प्रवीण कुमार प्रधान बघरा, प्रवीन कुमार धनसैनी, चौ राजकुमार, नईम अहमद सैफी, सहित खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार, शबी हैदर जैदी-ADO, अलीमूदीन ADO पंचायत,ADO ISBअनिल कुमार,ADO कृषि थानेश्वर,सईदुदीन पूर्व प्रधानाध्यापक,मूलराज शर्मा इंचार्ज प्रधानाध्यापक, शमा प्रवीन प्रधानाध्यापक निकिता सहायक अध्यापक भावना मलिक सहायक अध्यापक आदि का विशेष सहयोग व उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल संचालन सतेन्द्र बालियान मुकंदपुर जी के द्वारा किया गया।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच