मुज़फ्फरनगर मे जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संयोजक बने कमल




 मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी एवं किसान चिंतक कमल मित्तल को जर्नलिस्ट एसोसिएशन मुजफ्फरनगर का जिला संयोजक नियुक्त किया गया है। 

जर्नलिस्ट एसोसिएशन पश्चिमांचल के प्रांतीय सचिव रविन्द्र चौधरी की संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश भारद्वाज के अनुमोदन के उपरांत  कमल मित्तल को जर्नलिस्ट एसोसिएशन मुजफ्फरनगर  का जिला संयोजक नामित किया गया है। 

संगठन के प्रांतीय महामंत्री डॉ आशीष गुप्ता ने  कमल मित्तल से आग्रह किया है कि वह 15 दिनों के भीतर अपने जिला ईकाई गठित कर  प्रांतीय कार्यालय को प्रेषित करने का निर्देश दिया है।

पत्रकारिता के क्षेत्र में तरह-तरह की समस्याओं को उचित मंच पर उठाकर उनका समाधान कराने के उदेश्य से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारों ने जर्नलिस्ट एसोसिएशन पश्चिमांचल (जाप) का गठन कर इसका सोसाईटी एक्ट के तहत पंजीकरण भी कराया है। पत्रकारो की उक्त एसोसिएशन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के सक्रिय और वरिष्ठ पत्रकार इस संगठन में शामिल हुऐ है। 

  वर्तमान में पत्रकारिता के क्षेत्र में काफी जोखिम और समस्याएँ है।पत्रकारो तथा उनके परिवारो के वेलफेयर के लिये यह संगठन बेहतर तरीके से कार्य कर अपनी अलग पहचान बनायेगा। 

 एसोसिएशन पश्चिमांचल (जाप) की प्रांतीय कार्यकारणी में अमर उजाला, हिन्दुस्तान के संपादक रहे मेरठ निवासी पुष्पेन्द्र शर्मा (सरंक्षक) आगरा निवासी दैनिक ट्रिब्यून के संपादक रहे राजकुमार सिंह (सरंक्षक) बरेली के वरिष्ठ पत्रकार शंकर दास (मुख्य सलाहकार) अमर उजाला मेरठ के वरिष्ठ पत्रकार रहे संदेश के संपादक हरी शंकर जोशी (सलाहकार) मुरादाबाद के वरिष्ठ पत्रकार नरेश भारद्वाज (अध्यक्ष) दैनिक आज बरेली के मुख्य उपसंपादक आर० के० सिंह (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) इंडिया न्यूज बरेली के डॉ० आशीष गुप्ता (महा मंत्री) मुज्जफर नगर के वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र चौधरी और मेरठ जनसत्ता के वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप वत्स प्रांतीय सचिव, विनय गुप्ता को प्रांतीय कोषाध्यक्ष के पद पर इसके अलावा यू०पी०कॉर्डीनेटर पद पर लखनऊ हिन्दुस्तान के ब्यूरो प्रमुख रहे गोलेश स्वामी को चयनित किया गया है। प्रांतीय कार्यकारणी सदस्य के पद पर मुकेश पांडे, सतीश कुमार अग्रवाल, विमल विश्नोई, कमल अग्रवाल आदि को शामिल किया गया है।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच