ह्यूमन राइट कॉन्सिल ऑफ इंडिया मे एक्टिव मेंबर नामित हुए गुलशाद
मानवाधिकार की रक्षा हेतु देश भर मे कार्य करती हैं ह्यूमन राइट कॉन्सिल ऑफ इंडिया
मुज़फ्फरनगर । भारतीय मानवाधिकार परिषद ने बघरा निवासी गुलशाद अहमद को परिषद की सक्रिय सदस्यता प्रदान की हैं। ह्यूमन राइट कॉन्सिल ऑफ इंडिया पूरे भारत मे मानव अधिकारों की रक्षा के लिए प्रयासरत हैं। जहा भी मानवाधिकार का उलंघन होने की बात सामने आती हैं परिषद उसका संज्ञान लेकर आयोग को अवगत कराती हैं।
भारतीय मानवाधिकार परिषद लम्बे समय से मानव अधिकार रक्षा हेतु कार्यरत संस्था हैं। देश के हर हिस्से मे भारतीय मानवाधिकार परिषद के सक्रिय सदस्य कार्य कर रहे हैं। परिषद का सक्रिय सदस्य नामित होने के बाद समाजसेवी गुलशाद अहमद ने कहा की भारतीय मानवाधिकार परिषद की केंद्रीय इकाई द्वारा उन पर जो विश्वास जताया गया हैं। वे उस पर खरा उतरेंगे। कही भी मानवाधिकार का उलंघन होता हैं तो पीड़ित को इन्साफ दिलाना उनका कर्तव्य होगा। उनकी नियुक्ति पर बघरा के आस मोहम्मद,आसिफ, अथर अब्बास, सत्तार कुरैशी, रिजवान कुरैशी, हाजी अब्दुल रहमान, अनिल सैनी, लाला मोनू, फरीद कुरैशी, जीशान, फरमान आदि ने ख़ुशी का इज़हार किया हैं।