फेडरेशन ऑफ मुस्लिम जाट एसोसिएशन ने किया सम्मान समारोह




मुज़फ्फरनगर।फेडरेशन ऑफ मुस्लिम जाट एसोसिएशन की जानिब से आज चौधरी फार्म हाउस साँझक में  सोशल रिफॉर्मर का एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।



।इस कार्यक्रम में Times of Pedia (TOP) Group Dehli जानिब से Excellence Award ट्रॉफी व Social Reformer Allaience ने Appreciation certificate से तहसीन अली असारवी, कलीम त्यागी , मास्टर रईसुदीन राना, शहजाद त्यागी, साजिद त्यागी को सम्मानित किया गया।




कार्यक्रम में शिक्षा, चिकित्सा व स्वच्छता को लेकर चर्चा की गई। आज के कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर व आसपास के कई जिलों के अलग-अलग सामाजिक संस्थाओं के ओहदारान ने हिस्सा लिया।



चौधरी फार्म हाउस सान्जक, मुजफ्फरनगर में  सोशल रिफॉर्मर के कार्यक्रम में शिक्षा, स्वछता, खेल और रिवाजों को लेकर चर्चा के बाद सर्वसम्मति से लिये कुछ फैसले :-

1- मय्यत के खाने में मीट का इस्तेमाल बिल्कुल न हो। हो सके तो दूर के महमानों के अलावा लोग खाने में कम से कम दिलचस्पी रखे। कडवी (सादा चावल) रोटी ही दी जाय। 

2- रिश्ता ढूंढने या लड़की देखने के लिये एक या दो लोग ही जाए, इससे आप दोनों की इज्जत बचेगी, दोनों तरफ से वक्त और पैसे की बर्बादी रूकेगी। 

3- लाल खत या तारीख लेने के लिए एक या दो लोग ही जाय। इसके लिए अपने परिवार के बुजुर्गों को अहमियत दे। 

4-  शादी में सामान का दिखावा बन्द करे, सामान की लिस्ट बना कर लडके वालों को दे। ये लिस्ट पढकर न सुनाये। 

 5-  अपने बच्चों को नशे की लत से बचाये और खुद भी बचे। 

 6- मौजूदा हालात के मद्देनजर अपने बच्चों व बच्चियों को दीनी तरबियत जरूर करें, जिससे उन्हें जिन्दगी जीने का सलीक़ा व अच्छे बुरे फैसले लेने की तमीज आ सके।

7- निकाह को आसान किया जाये। दिखावा बिलकुल बंद हो।शादियों मे फिजूल खर्ची बंद हो।



Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच