जैन कन्या PG कॉलेज में एक दिवसीय स्टेकहोल्डर कार्यशाला का आयोजन
(कौसर चौधरी )
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पखवाड़ा के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग, जनपद मुजफ्फर नगर द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम महिलाओं व बालिका का विरुद्ध हिंसा से संबंधित विषय पर जैन कन्या पी जी कॉलेज मुजफ्फरनगर में आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पॉक्सो अधिनियम,, घरेलू हिंसा अधिनियम ,,,दहेज प्रतिषेध अधिनियम,, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम,, कार्य स्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न,, और निवारण अधिनियम ,,के संबंध में उपस्थित वक्ताओं ने अपने विचार रखें।मुख्य अतिथि एसपी क्राइम प्रशांत कुमार ने अपने विचार रखते हुए उक्त अधिनियमों एवम मिशन शक्ति व शक्ति दीदी के बारे में बताया।
विशेष अतिथि वसी अंसारी पूर्व बार संघ अध्यक्ष ने पॉक्सो एक्ट से संबंधित विषय पर पूर्ण जानकारी बालिकाओं को प्रदान की।
डॉ.गीतांजलि वर्मा स्वास्थ्य सूचना अधिकारी ने घरेलू हिंसा अधिनियम के बारे में अपने विचार रखें।
डॉक्टर अर्पण जैन मनोचिकित्सक ने यौन उत्पीड़न निवारण अधिनियम के विषय में बालिकाओं को समझाया।
फैजुर रहमान मेरठ प्रांत संयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने दहेज प्रतिषेध अधिनियम के बारे में बताया।
डॉ. राजीव कुमार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति द्वारा संचालन करते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पखवाड़े के बारे में विस्तार से बताया, महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती शिवांगी बालियान ने सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी विस्तार से दी गई,,,कार्यशाला में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुतियां गया। कार्यक्रम के अंत में जैन डिग्री कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर सीमा जैन ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया गया,, कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज की प्रोफेसर डॉ. वर्चसा सैनी की अहम भूमिका रही। कार्यशाला में डा. सविता वशिष्ठ, डा. मनीषा अग्रवाल, डा. वंदना, डा. निधि एवम समस्त स्टाफ एवम छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।