2 न्यायिक अधिकारियों के निधन पर जानसठ में वकीलों ने किया शोक सभा का आयोजन
फरीद अंसारी
जानसठ। जनपद मुजफ्फरनगर के नावला निवासी जिला जज बलिया प्रमोद त्यागी और बदायूं में कार्यरत न्यायिक अधिकारी ज्योत्सना राय के आकस्मिक निधन पर अधिवक्ताओं ने 2 मिनट का मौन धारण कर शोक जताया।
आज जानसठ बार परिसर में अधिवक्ताओ ने एक शोक सभा का आयोजन किया जिसमें मुख्य रूप से अध्यक्ष अजय पंत ,सचिव दीपेश गुप्ता, आरिफ शीश महली एडवोकेट ,तेजपाल कश्यप एडवोकेट, सुखचंद एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष शशि सैनी,अचल गोयल एडवोकेट, शमशुल हसन एडवोकेट, निशांत कंबोज एडवोकेट, सोनू कुमार एडवोकेट, पूर्व सचिव ज्ञानचंद सैनी, सतीश एडवोकेट, फुरकान एडवोकेट सहित दस्तावेज लेखक भी शोक सभा में शामिल रहे।
इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता आरिफ शीश महली द्वारा बताया गया कि जनपद न्यायाधीश प्रमोद त्यागी नावला के मूल निवासी थे जो जिला बार संघ के सदस्य भी रहे हैं और वर्तमान में बलिया जनपद में एम ए सी टी के जिला जज थे जबकि न्यायिक अधिकारी ज्योत्सना राय इन दोनों बदायूं में कार्यरत थी ।दोनों न्यायिक अधिकारियों के निधन पर शोक जताते हुए शोक सभा की गई और न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन जानसठ में लंच के उपरांत अधिवक्तागण न्यायिक कार्यों से विरत रहे।
इससे पूर्व जिला बार संघ के फैंथम हॉल में जिला बार के अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, महासचिव सुरेंद्र मलिक, सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएस मलिक, महासचिव सत्येंद्र कुमार की मौजूदगी में जिला और सिविल बार के अधिवक्ताओं ने संयुक्त शोकसभा कर शोक जताया और न्यायिक कार्यों से विरत रहे।