सिपाही पर 85 हजार की अवैध वसूली करने का लगाया आरोप, सीओ से की शिकायत

 

- इस मामले में भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकैत) ने किया हंगामा 

- - 

अहमद हुसैन




सरधना  भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकैत) के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर नारे बाजी की और पीड़ित को इन्साफ दिलाए जाने की मांग की। थाना प्रभारी के नहीं मिलने पर सभी लोग सीओ सरधना से मिले और प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। 

भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकैत) के जिलाध्यक्ष निक्की तालियान के नेतृत्व में काफी लोग सरधना थाने पहुंचे। जिन में से सरधना के मोहल्ला कमरानवाबान निवासी खालिद मलिक पुत्र इंत्याज ने बताया कि उसका रिश्तेदार अय्यूब पुत्र शरीफ निवासी सठेडी थाना रतनपुरी जिला मुजफ्फरनगर दिनांक 24.02.2024 को समय करीब 8 बजे शाम सरधना से अपने गांव  में जा रहा था तो नवाबगढी के पास सरचना पुलिस की टीम ने अय्यूब को रोक लिया तथा जबरजस्ती मोबाईल तथा 800/- रूपये छीन लिये तथा विरोध करने पर अय्यूब के साथ मारपीट करते हुए गम्भीर रूप से घायल कर दिया तथा अय्यूब को जबरजस्ती थाना सरधना पर ले आये तथा किसी चोरी या गौकशी के मुकदमें में फंसाने की धमकी देते हुए 90.000/- रू० मांगने लगे मना करने पर अय्यूब को भूखा प्यासा, लॉकअप में बन्द कर दिया तथा अय्यूब के फोन से कॉल कर दिया। उसके परिवार वालो को सूचना दी गयी । खालिद मलिक के मुताबिक उसे बुला कर झूठे मुकदमे में फंसाकर अय्यूब व प्रार्थी की जिन्दगी बरबाद करने या एनकाउन्टर करने की धमकी देकर थाना सरधना पर तैनात एक सिपाही ने अय्यूब के घरवालो से 85,000/- रु० नकद ले लिये तथा थाना सरधना पुलिस द्वारा अय्यूब का चालान दिनांक 25.02. 2024 को धारा 151 सीआर०पी०सी० में कर दिया। अय्यूब की हालत अभी तक भी गम्भीर बनी हुई है तथा अय्यूब व प्रार्थी को अनावश्यक प्रताडित कर धमकी देकर 85,000/- रू० ऐंठ लिये है। थाना प्रभारी प्रताप सिंह के नहीं मिलने पर एसएसआई मालिक ने उनकी बात सुनी और तहरीर के आधार पर जाँच कर कार्रवाई करने की बात की तो इसके बाद सभी लोग सीओ सरधना संजय जयसवाल से उनके ऑफिस पर जाकर मिले जहाँ खालिद की और से प्रार्थना पत्र दिया गया और मामले की जाँच कराए जाने व आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सीओ सरधना संजय जयसवाल ने मामले की जाँच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकैत) जिला प्रवक्ता हनीफ राणा, जिला महासचिव निखिल राव, प्रेस प्रवक्ता अंकित तोमर, सरधना नगर अध्यक्ष अकरम बाबू, खालिद मालिक, परवेज जसड़,आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। 


अहमद हुसैन

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच