आई आई टी दिल्ली एलुमनाई संगठन के नए अध्यक्ष नरिंदर मदान व सचिव, डॉ संजीव श्रीवास्तव बने
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली एलुमनाई संगठन, जो संस्थान के 60000 पूर्व छात्रों का संगठन हैं, के उपचुनाव में सर्व सम्मति से श्री नरिंदर मदान (बी टेक 1975 बैच) अध्यक्ष व डॉ संजीव श्रीवास्तव (ऍम टेक 2004 व पीएच डी (नैनोटेक्नोलाजी) 2011 बैच) को सचिव चुना गया हैं। श्री नरिंदर मदान मुंबई के रहने वाले हैं एवं कई क्षेत्रों में कार्य किया हैं, तथा डॉ संजीव श्रीवास्तव, बलिया, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं तथा इस समय डायरेक्टर स्किलिंग प्रोग्राम्स, आर्टपार्क, भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलोर में कार्यरत हैं। डॉ संजीव श्रीवास्तव ने देश के शोध छात्रों के लिए आई-स्टेम (www.istem.gov.in) जैसे वेबपोर्टल का निर्माण किया हैं, जिसे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने वर्ष 2020 में देश के विज्ञान व इंजीनियरिंग के शोधार्थियों को समर्पित किया था।
अध्यक्ष व सचिव दोनों ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के डायरेक्टर, डीन (एलुमनाई), पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सचिव तथा सभी 60000 आईआईटिअन्स का आभार व्यक्त किया।