सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन


अहमद हुसैन 





 सरधना मे बुधवार को कालंद चुंगी स्थित सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस ( इंडिजनस टेक्नोलॉजी फॉर विकसित भारत ) के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । प्रदर्शनी  का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ० अश्विनी रानाडे ( सर्फेस वाटर हाइड्रोलॉजी डिवीजन साइंटिस्ट ) , डॉ० मधु वत्स ( पर्यावरणविद् ) , विद्यालय की प्रधानाचार्या  अलका शर्मा  और डायरेक्टर नगीन ग्रुप ऑफ स्कूल डॉ० अनुपमा सक्सेना  विद्यालय के डायरेक्टर प्रीतिश कुमार सिंह , प्रबंधक  शाल्विक जैन ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया । इसके बाद छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना का आयोजन किया गया । विभिन्न छात्र छात्राओं ने अलग-अलग वैज्ञानिकों जैसे सीवी रामन , जेसी बोस , शांति स्वरूप भटनागर, सुश्रुत, इसरो  आदि  की वेशभूषा में उनके विषय में जानकारी दी । इसके साथ ही छात्र-छात्राओं में मंगलयान , चंद्रयान प्रथम ,  द्वितीय और तृतीय तथा कोविड वैक्सीन आदि के विषय में भी जानकारी दी । इस विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर अपना मॉडल बनाकर उसे प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया। इसमें सौर मंडल , ज्वालामुखी ,  पर्यावरण सुरक्षा व सौर ऊर्जा सहित अलग-अलग विषयों से संबंधित मॉडल्स प्रदर्शित किये गये। इस अवसर पर  डॉ० मधु वत्स ने विद्यार्थियों के बनाए मॉडल और उसकी प्रतिभा की सराहना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा चुने गए नौ  ग्रीन स्कूलों में सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल सरधना ने भी एक स्थान प्राप्त किया।उन्होंने विद्यार्थियों को हमेशा रचनात्मक सोच रखने की सलाह दी और कहा कि हमेशा कुछ नया करने की सोचें और इसी में अपनी ऊर्जा को लगाएं।   इसके बाद डॉ अश्वनी रानाडे ने सभी बच्चों को पर्यावरण संरक्षण एवं विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित जानकारियां दी।जिसके द्वारा हम आने वाले समय में होने वाली गतिविधियों से परिचित हो जाएं।इस अवसर पर प्रधानाचार्या अल्का शर्मा और डॉ अनुपमा सक्सेना ने बच्चों द्वारा बनाए गई होममैड चॉकलेट, सोप और काउ डंग द्वारा बनाए उत्पाद , शॉल ओढ़ाकर प्रतीक चिन्ह भेंट स्वरूप प्रदान किए। डायरेक्टर प्रीतिश कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए बच्चों को विज्ञान से जुड़े रहने की बात कही। प्रबंधक  शाल्विक जैन ने बच्चों को इन सभी सूचनाओं को अपने भविष्य में उपयोग में लाने के लिए प्रेरित किया।

प्रधानाचार्या अल्का शर्मा और डॉ अनुपमा सक्सेना ने भी अतिथियों को ये विश्वास दिलाया कि बच्चे और स्टॉफ सहित हम सब इस कार्यक्रम से लाभान्वित होकर भविष्य में उपयोग कर अपने विद्यालय और प्रदेश का नाम रोशन करेगें।


अहमद हुसैन

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच