दुबई क्रिकेट लीग में अज़ीम राणा नें बढ़ाया युवाओं का होसला

 



यूनाइटेड अरब अमीरात मे एक दिवसीय दुबई इंडियन प्रीमियम लीग का भव्य आयोजन अना इंटीरियर डिज़ाइज़न नें कराया अना इंटीरियर क़े एमडी अज़ीम राणा नें बताया की इस एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भारत श्रीलंका दुबई की कई टीमों नें प्रतिभाग लिया


लीग क़े विशिष्ट अतिथि शेख अहमद अल हाशमी मौजूद रहें।

अज़ीम नें बताया की प्रतिवर्ष ऐसी क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाया करेगा।


इस प्रतियोगिता में विजेता टीम क़ो 10 हज़ार दुबई दिरहम और उप विजेता टीम क़ो 5 हज़ार दुबई दिरहम दिया गया।

अज़ीम राणा इस प्रीमियम लीग में मुख्य अतिथि रहें।

अज़ीम राणा लगभग 14 वर्ष से दुबई मे रहते हैं कोरोना काल में अपने गांव सूजडू में ज़रूरतमंद परिवारो की काफ़ी आर्थिक मदद अज़ीम राणा द्वारा की गयी थी तत्कालीन एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा भी अजीम राणा क़े कार्यों क़ो सराहा था 

हाल ही में अज़ीम राणा क़ो एमीरात अवार्ड ऑफ़ एक्ससीलेंसी से भी नवाज़ा गया था इंटीरियर डेकोरेट क़े क्षेत्र में अना इंटीरियर नें बुलंदियों क़ो छुआ हैं अपने ग्रह जनपद आने पर अज़ीम राणा द्वारा युवाओं क़ो शिक्षा खेल अच्छा कॅरियर बनाने क़े लिए जागरूक करतें देखा जाता हैं

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच