महावीर यूनिवर्सिटी ने किया नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन
अहमद हुसैन
सरधना। मेरठ मोदीपुरम के ए टू जेड कॉलोनी मे मेरठ करनाल हाईवे स्थित महावीर युनिवर्सिटी द्वारा एक मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस मेडिकल कैंप में सभी बीमारियों से संबंधित चिकित्सकों ने मरीजों को परामर्श दिया। तथा परामर्श के बाद नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की गई आयोजित मेडिकल कैंप डॉ जीतेन्द्र के सौजन्य से लगाया गया ,इसमें सभी प्रकार के मरीजों का निःशुल्क जांच की गई । इसमें रक्त शुगर, रक्त चाप की जांच की गई एवं उन्हें निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। आयोजित कैंप कैम्प में 149 मरीजों का परीक्षण करते हुए उन्हें दवाइयां भी दी गई। इस अवसर पर कैंप में मौजूद महावीर यूनिवर्सिटी की वाइस चेयरपर्सन शीतल कौशिक ने बताया कि महावीर यूनिवर्सिटी के आयुर्वेद विभाग द्वारा द्वारा समय-समय पर भविष्य में भी ऐसे कैम्प लगाकर लोगों की सेवा करने का कार्य किया जाता रहेगा
। इस कैम्प में डॉ अनुपम सिंह, डॉ मंसूर अहमद, डॉ प्राची, डॉ अजय शर्मा, डॉ सचिन , डॉ शशिकांत एवं कुलश्रेष्ठ आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कॉलेज के इंटर्न्स भी उपस्थित रहे। सुबह नौ बजे से शाम 4 बजे तक चले इस कैंप में गंभीर बीमारियों के मरीजों को देखा गया।
अहमद हुसैन