यूडीओ की बैठक मे हुआ संगठन का चुनाव, कलीम त्यागी फिर बने जिलाध्यक्ष
डॉ. सलीम उपाध्यक्ष और शमीम बने सचिव, कई नये चेहरों को मिली जिम्मेदारिया
मुज़फ्फरनगर। उर्दू डेवलपमेंट आर्गेनाजेशन मुजफ्फरनगर की नई कमेटी का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हो गया। गॉड्स ग्रेस इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में UDO की एक चुनावी बैठक आयोजित की गई। जिसमें मजलिस/यूडीओ सदस्यों, उम्मीदवारों द्वारा सभी बातचीत के बाद चुनाव समिति को सभी अधिकार सौंपे गए और चुनाव समिति ने सर्वसम्मति से निम्नलिखित पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की। संगठन मे संरक्षक डॉ. शमीमुल हसन, हाजी सलामत राही (संरक्षक),अध्यक्ष कलीम त्यागी,उपाध्यक्ष डॉ. सलीम अहमद सलमानी, मौलाना मुहम्मद मूसा कासमी, सचिव शमीम क़स्सार,खाजिन बदरुजमा खान,उप कोषाध्यक्ष: शहजाद अली त्यागी निर्वाचित हुए। पूर्व मे घोषित समिति यथावत रहेगी।बैठक मे तहसीन अली (संयोजक), हाजी औसाफ अहमद, असद फारूकी, रईसुद्दीन राणा, कारी सलीम मेहरबान, मास्टर शहजाद अली, डॉ. फारुख हसन, हाजी शकील अहमद, साजिद हसन, तौहीद त्यागी, मास्टर नदीम, कारी तौहीद अजीज, मास्टर खलील अहमद, मास्टर इम़तियाज अली, मुहम्मद साजिद खान, इशरत हुसैन मौजूद रहे।तहसीन अली असारवी ने सभी नव नियुक्त औहदेदारान को मुबारकबाद पेश की! उन्होने बताया कि इस कमेटी की तशकील पाच साल के लिये की गई है जिसकी रिपोर्ट कौमी सदर व कौमी जनरल महा सचिव को भेज दी गई है।