सरकार द्धारा किए गए विकास कार्यों को जनजन तक पहुंचाए : शिव कुमार राणा

 



अहमद हुसैन


सरधना। नगर में लश्कर गंज स्थित के. के. पब्लिक स्कूल में भाजपा के विकसित भारत संकल्प हेतु सुझाव आमंत्रण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धर्मेंद्र भारद्वाज एमएलसी व अध्यक्षता शिव कुमार राणा भाजपा जिला अध्यक्ष मेरठ ने की। कार्यक्रम के संयोजक संजीव कुमार (जिला संयोजक शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ ) दी.वी. कपिल शर्मा पूर्व आईएएस (जिला संयोजक प्रबुद्ध प्रकोष्ठ ) तथा मनोज शर्मा (जिला संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। इसमें पूरे जिले मेरठ के कुशावली, खेड़ा, भामोरी,रार्धना वा सरधना से डॉक्टर्स, वकील व शिक्षकों ने अपने सुझाव विकसित भारत संकल्प पत्र पर लिखकर एक पेटी में डाला तथा इस पेटी को प्रदेश स्तर से केंद्र सरकार तक पहुंचाया जाएगा। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्रीमती मीनाक्षी भराला, संयोजक धर्मेंद्र सोम, आलोक जैन (मंडल अध्यक्ष सरधना) व हेमंत चावला (उप जिला संयोजक) ने सहयोग किया सभी वक्ताओं ने आए हुए सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी प्रबुद्ध वर्ग के नागरिक हैं,आप अपने आसपास के लोगों को सरकार द्वारा किए गए कार्यों व उद्देश्य को बताएं तथा आने वाले चुनाव में भाजपा को वोट के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में मदनपाल छाबड़िया (मैनेजर भूमि विकास बैंक), इंद्रजीत सिंह (पूर्व अध्यक्ष सहकारी बैंक),रविंद्र जैन,रक्षित गर्ग, प्रदीप बुद्धि राजा, मुदित गर्ग, शंकर सिंह,राजकुमार प्रजापति, लोकेश गर्ग व दीपक विश्वकर्मा आदि ने 909090 2024 मोबाइल नंबर पर अपनी मिस्ड कॉल देकर अपनी स्वीकृति प्रदान की। कार्यक्रम के अंत में के. के. पब्लिक स्कूल,सरधना के मैनेजर  सुशील कुमार व सचिवा संजीव कुमार ( जिला संयोजक शिक्षा संस्थान प्रकोष्ठ) ने आए हुए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच