कुट्टू का आटा खाने से दर्जनों बीमार, अस्पताल मे भर्ती कराया गया
अहमद हुसैन
सरधना।शनिवार को रोहटा के पूठखास गांव में कुट्टू का आटा खाने से लगभग पांच दर्जन महिला और बच्चे बीमार हो गए। महाशिवरात्रि के व्रत के मौके पर कुट्टु का आटा खाने के बाद बिगड़ी तबीयत के चलते बीमारों को विभिन्न अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। जिनमें से कुछ को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।कुछ अभी तक भी उपचारधीन हैं। वहीं हालत बिगड़ने के कारण कई लोग अभी गंभीर हालत से भी जूझ रहे हैं। इस प्रकरण को लेकर गांव में हड़कंप मच गया। वही रासना गांव में भी कुट्टू का आटा खाने से कई लोगों की हालत बिगड़ गई।
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के पूठखास गांव में शुक्रवार को महाशिवरात्रि के व्रत के मौके पर गांव के ही कई परिवारों ने गांव के ही एक दुकानदार के यहां से कुट्टू काटा व्रत खोलने के लिए लिया था। बताया गया है कि शुक्रवार की देर रात व्रत खोलने के लिए जैसे ही लोगों ने कुट्टु के आटे का सेवन किया तो शनिवार को दोपहर के बाद ज्यादातर की तबीयत बिगड़ गई। लगभग पांच दर्जन लोगों से भी अधिक महिला व बच्चों बुजुर्गों की कुट्टू का आटा खाने से लगातार हालत बिगड़ती चली गई।शुरुआत में तो समझ में नहीं आई लेकिन बाद में कुट्टु का आटा खाने से बिगड़ी हालत के चलते कई लोग उल्टी दस्त और चक्कर आने के कारण गंभीर बीमार होने लगे। जिसके चलते आनन-फानन में बाद में लोग विभिन्न अस्पतालों में और चिकित्सकों के यहां उपचार के लिए पहुंचे। जहां शनिवार की रात तक कुछ लोग उपचार के बाद घर पहुंच गए थे,तो वहीं कुछ अस्पतालों में उपचार कर रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ बच्चों को बार-बार चक्कर आने के बाद वह गिर रहे हैं। जबकि कुछ बुजुर्ग और बीमार महिलाओं की हालत भी बिगड़ी हुई है। इस प्रकरण में गांव के लगभग पांच दर्जन महिला बच्चे व पुरुष कुट्टू का आटा खाने से बीमार पड़े। ग्रामीणों का कहना कि कुट्टू का संक्रमित आटा खाने से बिगड़ी हालत के चलते गांव में हड़कंप मचा हुआ है। इस प्रकरण में ग्रामीणों का आरोप है की दुकान द्वारा द्वारा संक्रमित कुट्टू का आटा बेचा गया जिससे कई लोगों की जान पर बनी और कई दर्जनों लोग मौत के मुंह में समाने से बच गए। ग्रामीणों ने उक्त दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की भी मांग उठाई है। वहीं इसके अलावा रासना गांव से भी कुट्टू का आटा खाने से कई लोगों की हालत बिगड़ गई। जिन्हें रात में ही उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हालांकि बाद में उपचार के बाद शनिवार की शाम होने छुट्टी दे दी गई। क्षेत्र में कुट्टु का आटा खाने से पड़े पांच दर्जन से अधिक लोगों को लेकर इलाके में हड़कंप मचा रहा। वहीं इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महक सिंह ने बताया कि पूठखास गांव से कोई इस तरह की जानकारी उन्हें नहीं मिली।जबकि रासना गांव से कुछ लोग फूड पॉइजनिंग के आए थे। जिन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी। उन्होंने कहा कि यदि इस तरह की घटना हुई है तो प्रकरण की जांच करके कार्यवाही की जाएगी।
अहमद हुसैन