ठाकुर समाज के लोगो से संवाद को चौबीसी मे योगी की दस्तक..निशाने पर रहा विपक्ष





अहमद हुसैन


 सरधना (मेरठ)।राडधना गांव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से विपक्षी दलों पर बड़ा हमला बोला। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को सरधना के राधना गांव में ठाकुर चौबीसी को साधने के लिए दोपहर लगभग 3बजे पहुंचे। जनसभा स्थल से 300 मीटर दूरी पर उनका हेलीपैड बनाया गया था । राडधना इंटर कॉलेज के मैदान पर मंच बनाया गया था। सीएम का हेलीकॉप्टर रैली स्थल के नजदीक बनाए गए हैलीपेड पर पहुंचा। जहां कार्यकर्ताओं ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया। इसके बाद सीएम योगी मंच पर पहुंचे। सीएम योगी ने कहा की 2014 के बाद सीमाएं सुरक्षित हुई हैं। आज अगर कोई सिलेंडर फटता है तो पाकिस्तान सफाई देता है कि कहीं एयर स्ट्राइक ना हो जाए। ये मोदी के कारण संभव हुआ है।  

उन्होंने कहा कि आज देश में विकास हो रहा है। मेरठ में एक्सप्रेसवे का जाल। 32 हजार करोड़ का  रैपिड रेल प्रोजेक्ट मेरठ को ही मिला है। देश की 700 करोड़ रुपए की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी इसी लोकसभा के सरधना विधान सभा के गांव सलावा को मिली है। किसी के साथ मतभेद हो सकता है लेकिन राष्ट्र के साथ हम खिलवाड़ नहीं कर सकते हैं। महाराणा प्रताप की बात होती है तो भारत के स्वाभिमान की बात होती है।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कर्फ्यू में बेटियों की इज्जत नीलाम करने का अवसर दिया था, उनको पनपने का मौका नहीं दीजिए। वे लोग आएंगे बरगलाएंगे । देश और राष्ट्र धर्म से बढ़कर कोई नहीं होता है। ये वीरों की धरती है। वीर कायरता नहीं दिखाते हैं। मैं सरधना चौबीसी में इसलिए आया हूं कि वे लोग गुमराह करने आयेंगे, आप उनके बहकावे में नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट का चुनाव पहले चरण में 19 अप्रैल को होगा। भाजपा ने यहां से डॉ. संजीव बालियान को प्रत्याशी बनाया है। संजीव बालियान को बड़ी मजबूती के साथ जीत दिलाने की बात कहकर गए है मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ।  इसके बाद सीएम योगी ने जय श्री राम के साथ अभिभाषण समाप्त किया। यह रैली भाजपा जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा के गांव में हुई है।  इस रैली से उनकी साख जुटी हुई थी हजारों की भीड़ देख उन्हें राहत मिली है। रैली में भाजपा नेता संगीत सोम और राज्यमंत्री संजीव बालियान एक ही मंच पर नजर आए। हालांकि संगीत सोम ने दो मिनट में ही बात खत्म कर दी। बोले, जो मुख्यमंत्री का आदेश होगा उसका पालन करेंगे। मंच पर पूर्व जिलाध्यक्ष विमल शर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुनील कुमार, मंत्री चौधरी यशवीर सिंह, मंत्री सुनील भराला, सुधीर सैनी, प्रदीप सैनी, मयंक गोयल, आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। रैली को सफल बनाने में सरधना नगर अध्यक्ष अलोक जैन, देहात मंडल अध्यक्ष बिक्रम सोम,सभासद शानू जैन, मनिंदर विहान, अनुज भाटी अनिल सैनी, सुमित बाल्मीकि डॉ ओमकुमार पुंडीर, भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष पिंकी सोम, दीपेंद्र सोम, सुरेश सोम, शंकर लोधे महिला मोर्चा की नगर महामंत्री उमा त्यागी, नगर उपाध्यक्ष सीमा विश्वकर्मा, नगर सचिव पारुल सिरोही, प्रियांशु,हम्माद, लोकेश जैन विनोद कश्यप, वरुण,नीटू सुनील गोयल,ललित गुप्ता, रूप से शामिल रहे। 

-----

अहमद हुसैन

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच