अधिवक्ताओं से सुसज्जित लक्ष्य सामाजिक संस्था ने किया बाबा साहब को याद
➡️मुज़फ्फरनगर
लक्ष्य सामाजिक संस्था के कार्यालय शमा रेडियोज वाली गली, मेरठ रोड, निकट मीनाक्षी चौक, मुजफ्फरनगर पर संविधान के रचयिता बाबा भीमराव अंबेडकर साहब की जयंती मनाई गई|
संस्था के अध्यक्ष तज़कीर मुशीर एडवोकेट ने जानकारी देते हुए कहा की भारत संविधान के जनक, चिंतक, समाज सुधारक और दलित वर्गों के लिए आवाज उठाने वाले बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर 9 भाषाओं को जानते थे. इन्होंने देश-विदेश के कई विश्वविद्यालयों से पीएचडी की कई मानक उपाधी प्राप्त की. बाबा साहेब के पास लगभग 32 डिग्रियां थीं ऐसे महापुरुष को हम श्रद्धांजली अर्पित करते हैं|
संस्था के सचिव रागिब आलम ने बाबा साहब को याद करते हुए बताया कि वो गरीबों और मजलूमों के मसीहा थे उनके अतुलनीय योगदान को भुलाया नही जा सकता है ऐसे महापुरुष भारत की धरती पर कभी कभी जन्म लेते हैं|
मुख्य रूप से महबूब आलम अंसारी एड०, समाजसेवी रागिब आलम, अमीर अहमद अंसारी एड०, समाजसेवी हाजी दिलशाद अंसारी, काशिफ़ मुशीर एड० आदि शामिल रहे|m