बीजेपी से नाराज़ राजपूत समाज ने किया महापंचायत का आयोजन.. इस बार होगी साइकिल की सवारी

 खेड़ा गांव में हुई महा पंचायत मे जमकर बरसे क्षत्रिय समाज के लोग, महा पंचायत के निर्णय ने उड़ाई भाजपाइयों की नींद





अहमद हुसैन 

 सरधना विधानसभा क्षेत्र के खेड़ा गांव स्थित महाराणा प्रताप क्रीडा स्थल के मैदान में महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें राजपूत समाज के अलावा 36 बिरादरी के लोग शामिल रहे। महापंचायत के संयोजक राजपूत उत्थान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर अजय सोम सलावा रहे। महापंचायत की अध्यक्षता अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पंडित माया राम शर्मा ने की तथा संचालन ठाकुर संजय सिंह राडधना व प्रताप चौहान पीपलहेड़ी चरथावल ने संयुक्त रूप से किया। महापंचायत शुरू करने से पहले पंच चुने गए। पंचाे में ठाकुर घासीराम कुशवाहा खेड़ा दुर्गनपुर, ठाकुर सुखपाल प्रधान चरथावल, बुद्ध सिंह महासे, ओंकार सिंह चौहान मटोर, नारायण सिंह राजपूत लाडपुर, उस्मान राय प्रधान नगला भनवाड़ा रहें। महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप, करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर महिपाल मकराना, देवबंद की पूर्व विधायक शशि बाला पुंडीर, के अलावा सतीश प्रधान कपसाढ, मोंटी सोम अटेरना, ठाकुर रणवीर प्रधान खेड़ा, बंटी प्रधान सलावा, किसान मजदूर संगठन मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष ठाकुर दीपक सिंह, विनोद सोम राडधना, ठाकुर लाखन सिंह नवादा, ठाकुर शिवकुमार कपसाढ, दिनेश प्रधान भामोरी, रामवीर प्रधान कपसाढ आदि ने विचार व्यक्त किए । सभी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा वक्ताओं ने कहा की 2013 में खेड़ा की इसी धरती से भाजपा को उठाने का काम किया था और अब खेड़ा की इसी धरती से भाजपा को मिटाने का काम किया जायेगा। कमल के फूल को पानी भी यहीं से दिया गया था और अब उसे मसला भी यहीं से जायेगा। सभा में कमल का फूल सबसे बड़ी भूल के नारे गूंजे। सभी के विचार जानने के बाद महापंचायत के अंत में  पंचों ने अपना निर्णय लिया और सभी की सहमति से भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं करने का फैसला सुनाया, मंच पर ही लोटे में नमक डाल कर शपथ ली इस दौरान उन्होंने मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र से मैदान में उतरे सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक को वोट देने और जिताने का आह्वान किया। मंच से ऐलान किया गया कि पूरे भारत में भाजपा को हराने के लिए उस प्रत्याशी को वोट दे जो उसे हराने में सक्षम हो वो चाहे किसी भी पार्टी का हो। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान के खिलाफ लोगों ने अपने गुस्से का इजहार किया। युवाओं में भारी जोश देखने को मिला। महापंचायत में हजारों की तादाद में लोग अपने ट्रैक्टर ट्राली में अन्य वाहनों से महा पंचायत स्थल पहुंचे। महापंचायत में सरधना विधानसभा क्षेत्र के अलावा मुजफ्फरनगर बुढ़ाना चरथावल देवबंद सहारनपुर, हरियाणा, और राजस्थान के लोग भी शामिल रहे। 


अहमद हुसैन

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच