कपसाढ गांव पहुंचे राज्य सभा सांसद ठाकुर विजयपाल सिंह तोमर

 





अहमद हुसैन  


सरधना चौबीसी में पड़ने वाला कपसाढ गांव राज्य सभा सांसद ठाकुर विजयपाल सिंह तोमर ने गोद ले रखा है और सरकार की कई योजनाओं के तहत गांव का भरपूर विकास करने में अहम भूमिका निभाई है। इस बार लोकसभा के चुनाव में चौबीसी में भाजपा के खिलाफ लहर चली तो उसे कवर करने के लिए भाजपा नेताओं ने चौबीसी को घेर लिया है। यहाँ तक बात पहुंची कि प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ को भी चौबीसी के रार्धना गांव में आना पड़ा। उसी कड़ी में राज्य सभा सांसद विजयपाल सिंह को भी चौबीसी में आने की जरुरत पड़ी। ठाकुर करण सिंह ठेकेदार,के यहाँ यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी गांव के रहने वाले वाई पी सिंह भारत सरकार में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता है। वरिष्ठ अधिवक्ता यशपाल सिंह प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी व संगठन महा मंत्री धर्मपाल सैनी के लगातार टच में है और चौबीसी को सही दिशा में लाने के लिए जद्दो जहद कर रहे है। उन्होंने अपने प्रयास से काफी सफलता प्राप्त भी करली है। उसी कड़ी में उन्होंने राज्य सभा सांसद ठाकु विजयपाल सिंह तोमर का कर्यक्रम कराया है। गांव पहुँचते ही लोगों ने राज्य सभा सांसद व उनकी पूरी टीम का ग्रामीणों ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन अटेरना गांव निवासी एडवोकेट जगपाल सिंह ने किया। यहाँ ठाकुर विजयपाल तोमर के अलावा सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता ठाकुर यशपाल सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष विमल मंत्री चौधरी यशवीर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष विमल शर्मा,कृण्ण कुमार सिंह तोमर, सुखविंदर सोम, तस्वीर चपराना, आदि ने विचार व्यक्त किए और भाजपा प्रत्याशी डॉ संजीव बालियान को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की। कार्यक्रम को सफल बनाने में ठाकुर करण सिंह ठेकेदार, कैप्टन रमेश, यशपाल सिंह आर्य, संजीव कुमार का विशेष सहयोग रहा। 


-

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच