शांति देवी राजकीय महाविद्यालय मे हुआ गोष्ठी का आयोजन








सोमवार को शांति देवी राजकीय महाविद्यालय( संघटक महाविद्यालय चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ) में वनस्पति विज्ञान विभाग  एवं IQAC के  तत्वाधान में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया संगोष्ठी  का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया ़़़़ संगोष्ठी शीर्षक  “ ROLE OF NANOTECHNOLOGY AND ENVIRONMENT IN SPECIAL REFERENCE

TO INDIAN KNOWLEDGE SYSTEM ”  की अध्यक्षता महाविद्यालय  प्राचार्य डॉक्टर अनुज कुमार अग्रवाल ने  ,मंच संचालन डॉ ऋचा शुक्ला  (को-ऑर्डिनेटर महाविद्यालय IQAC)  द्वारा किया गया कार्यशाला के संयोजक डॉ हरीश पाल भाटी (विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान विभाग एवं कोआर्डिनेटर महाविद्यालय IQAC )रहे इस मौके पर मुख्य वक्ता  के रूप में प्रोफ़ेसर अशोक कुमार( वनस्पति विज्ञान विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ ,) जिन्होंने नैनो तकनीकी पर सार गर्भित व्याख्यान दिया इस मौक़े पर   डॉ अतुल कुमार ,डॉ धर्मेंद्र भाटी ,डा. अल्पना पोसवाल ,डॉ निर्देश चौधरी, 

श्री जितेंद्र कुमार , डॉ अरविन्द कुमार ,श्री अंकित स्वामी, कु. प्रिया , डा. बबली रानी, श्री शेखर हरित ,श्री मोहित सिंह, श्री उत्कर्ष कौशिक एवं सभी छात्र छात्राएं सम्मिलित रहे।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच