BSP को झटका : मुज़फ्फरनगर के कद्दावर बसपा नेता माजिद सिद्दीकी सपा मे शामिल
UP : मुज़फ्फरनगर मे BSP को बड़ा झटका लगा है। खतौली विधानसभा से BSP कैंडिडेट रहे माजिद सिद्दीकी ने लखनऊ मे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष सपा की सदस्यता ली। माजिद के सपा मे आने से यहाँ सपा कैंडिडेट हरेंद्र मलिक की राह आसान हो गई है।