ए0आर0पी0की कार्यशाला में निपुण भारत मिशन पर हुई चर्चा

 



कर्यशाला में नये सत्र की रणनीतियों पर किया गया विचार विमर्श।

मुज़फ्फरनगर।समग्र शिक्षा अभियान राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में निपुण भारत मिशन के तहत जनपद मुजफ्फरनगर एवं शामली के समस्त खण्ड शिक्षाा अधिकारियो, एस0आर0जी0 एवं ए0आर0पी0 की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया की अध्यक्षता में गुप्ता रिसोर्ट मे किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी, मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक सहारनपुर मण्डल सहारनपुर संजय कुमार कुशवाहा  तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  शुभम शुक्ला ने संयुक्त रूप द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा के सममुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यशाला में परिषदीय विद्यालयों को निपुण बनानें के लिये आगामी रणनीतियों पर चर्चा की गयी। राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ से गुणवत्ता यूनिट से  सचिन कुमार,  किशन अग्रवाल,  लक्ष्य जैन, सुश्री स्नेही एवं सुश्री परोमा द्वारा निपुण भारत की रणनीतियों को विस्तारपूर्वक बताया गया तथा आगामी सत्र की कार्ययोजना पर विचार विमर्श किया।  मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा अपने सम्बोधन में समस्त उपस्थित ए0आर0पी0,एस0आर0जी0 को निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को प्राप्त करने तथा छात्रों कें लिये बेहतर कार्य करने हेतु कहा गया कि इसके लिये निरन्तर विकासात्मक रवैया अपनाना होगा तथा अभिभावाकों एवं समुदाय से बेहतर संवाद स्थापित करना होगा। कार्यक्रम का समापन मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक सहारनपुर मण्डल सहारनपुर श्री संजय कुमार कुशवाहा जी द्वारा समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, ए0आर0पी0,एस0आर0जी0 को निपुण भारत की शपथ दिलाते हुए किया गया। कार्यक्रम में सुश्री कोमल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शामली, वरिष्ठ प्रवक्ता डायट श्रीमती सरोज तोमर समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, मण्डलीय समन्वयक सहारनपुर  नीरज प्रताप सिंह  उपस्थित  रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) सुशील कुमार तथा  इरशाद अहमद ए0आर0पी0 शाहपुर द्वारा किया गया।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच