साइमा शिफ़ा ने 96% प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास कर फहराया परचम
इरशाद राव
गाजियाबाद : आईसीएसई बोर्ड में साइमा शिफ़ा ने 96% प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास कर फहराया परचम।
आप को बता दे साइमा शिफ़ा सिकरोडा ब्लॉक के ग्राम रसूलपुर निवासी हैं। व सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा हैं। शिफ़ा के पिता दिल्ली पुलिस में हैं।शिफ़ा ने बताया कि वह डॉक्टर बनना चाहते हैं। स्कूल के अलावा घर में रोजाना चार से पांच घंटे पढ़ाई करते हैं। अच्छे अंकों से पास होने पर शिफ़ा को बधाई देना वालों का घर पर तांता लगा हुआ हैं। वा फ़ोन कर रिश्तेदार भी बधाई दे रहे हैं।