स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम के तहत मूल्यांकन को पहुँची टीम..



मुज़फ्फरनगर।शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार  द्वारा चलाए जा रहे  विद्या प्रवेश मूल्यांकन अध्ययन के अंतर्गत स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम का जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल ब्लॉक में कंपोजिट विद्यालय नगला राई  का निरीक्षण किया गया। उत्तर प्रदेश में विद्या प्रवेश का मूल्यांकन अध्ययन क्रियान्वित किया जाना है। उक्त हेतु प्री टेस्ट मोड पर बेसलाइन मूल्यांकन किया गया। निरीक्षण टीम में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार से आए हुए अधिकारी डॉ0 आनंद कुमार आर्य के साथ जनपद स्तर से डायट प्रवक्ता डॉ0 पंकज वशिष्ठ उपस्थित रहे । उन्होंने स्कूल रेडीनेश से संबंधित सभी पहलुओं पर बारीकी से अध्ययन किया। टीम द्वारा प्रातः प्रार्थना सभा से ही निरीक्षण शुरू हो गया, जिसमे प्रधानाध्यापक, शिक्षक, अभिभावक एवं छात्र-छात्राओं से अलग-अलग इस विषय पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की एवं अंत में इस कार्यक्रम को सशक्त बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। टीम के साथ फील्ड इन्वेस्टिगेटर सार्थक शर्मा,सौरभ कुमार एवं विजयपाल ने पूर्ण सहयोग किया। 


स्कूल में सभी छात्र-छात्राएं यूनिफॉर्म में मिले। लगभग 90% विद्यार्थियों  उपस्थिति थे। स्कूल का शैक्षिक वातावरण , रसोइयों द्वारा बनाया गया बच्चों के लिए खाना आदि का बारीकी से निरीक्षण किया गया। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जांच रिपोर्ट शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार को सौंप दी जाएगी।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच