भारत हॉस्पिटल द्वारा ब्लड बैंक का आयोजन किया गया

 जानसठ / फरीद अंसारी 

शनिवार को कस्बे के भारत हॉस्पिटल में भारतीय चैरिटेबल ब्लड बैंक के द्वारा ब्लड कैंप का आयोजन किया गया। कैंप की शुरुआत सुबह 9:00 बजे से हुई।  युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। डॉक्टर रिशिपाल के पूरे परिवार ने रक्तदान किया। समाजसेवी वे पत्रकार  निशांत कंबोज ने उनके इस कार्य की प्रशंसा की और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।




 निशांत काम्बोज ने बताया कि रक्तदान के द्वारा हम किसी भी व्यक्ति की जान बचा सकते हैं। प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए जिससे जिन लोगों को रक्त की आवश्यकता होती है उनका जीवन बचाया जा सके। कस्बे के ही युवा समाजसेवी डॉक्टर प्रदीप ने बताया कि उन्होंने 25वीं बार रक्तदान किया है उन्हें ऐसा करने पर  प्रशंसा होती है।ब्लड बैंक मे 45 लोगो ने  रक्तदान कर सहयोग किया।अश्वनी कुमार शुभम धर्मेंद्र आदि ने रक्तदान को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाई।

डॉ. अमित निर्मल, आदिल, अरीब, आकाश, अंकित, साहिल ब्लड बैंक टीम ने सहयोग किया। मेहताब राव, डॉक्टर सम्राट, मारुफ, अनुज गोयल एडवोकेट, सहित कई दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच