पश्चिमांचल निर्माण पार्टी ने किया योग दिवस का आयोजन




योगा दिवस के अवसर पर ग्राम सिवाया जनपद मेरठ मे पश्चिमांचल निर्माण पार्टी द्वारा योगाचार्य विकास स्वामी  के निर्देशन मे योग कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता डाक्टर सतेन्द्र सिंह व संचालन पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव संजीव मलिक मासूम ने किया। योगाचार्य विकास स्वामी जी व उनके बेटो आदित्य व अनमोल द्वारा  उपस्थित भागीदारो को योग आसन व प्राणायाम का अभ्यास कराया उन्होने कहा कि मनुष्य यदि नियमित रूप से योग व प्राणयाम को अपने जीवन का हिस्सा बनाए तो कभी बीमारी पास नही आयेंगी ओर यदि बीमार हो भी जाए तो नियमित योग करने से ठीक हो जाएगी।डाक्टर सतेन्द्र सिंह ने कहा चित्तस्य वृत्ति निरोधा योगा  ।उन्होने कहा वातावरण इतना प्रदूषित हो रहा  है नई बीमारियां हो रही है जिससे तनाव बना रहता है नियमित प्राणायाम व योग करने से तनाव से बचा जा सकता है। उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ललित राठी ने कहा करें योग रहें निरोग।   इस अवसर पर पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का भी आयोजन हुआ। पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव संजीव मलिक मासूम ने कहा कि जुलाई व अगस्त महा मे अभियान चलाकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 21 जनपदो मे कार्यकारिणी का विस्तार कर पार्टी मे ज्यादा सदस्यो को जोडा जाएगा।इस अवसर पर पार्टी की ओर से योगाचार्य विकास स्वामी जी को शाल ओढाकर व प्रदेश उपाध्यक्ष डाक्टर सिराज ताजवर द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर सतेन्द्र सिंह को पीतल की गदा भेंटकर सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम को पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डाक्टर राजेश कुमार ,राष्ट्रीय सचिवअमित राठी, प्रदेश सचिव सतेन्द्र राठी  डाक्टर अंशुल चौधरीआदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम मे मौहम्मद सलीम,परमेन्द्र,ओमपाल सिंह ,अंकित,अनिल, अवि, अनिरूद्ध प्रताप,अक्षिता राठी ने भी योग कार्यक्म मे भाग लिया। पश्चिमांचल निर्माण पार्टी द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 21जनपदो मे योग कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को योग करने के लिए प्रेरित किया गया।राष्ट्रीय कार्यकारिणी   सचिव आशीष मैसी ने बरेली मे,राष्ट्रीय सचिव डाक्टर ओमपाल सिंह ने मेरठ, राष्ट्रीय सचिवअनिल चौधरी ने आगरा,राष्ट्रीय सचिव रकम सिह गुर्जर ने  पीताम्बर सिंह एडवोकेट ने बिजनौर, डाक्टर विपिन कुमार ने अलीगढ मे योग कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को नियमित रूप से योगिक क्रियाएं करने के लिए प्रेरित किया।

              

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच