द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुई आर्ट एंड क्राफ्ट की एक्टिविटी
द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बी0एड0 विभाग के अंतर्गत आर्ट एंड क्राफ्ट की एक्टिविटी महाविद्यालय के प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा संपन्न कराई गई। कार्यक्रम का आयोजन बी एड. विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ रश्मि जहां व कला विभाग की आचार्या नगमा सलमानी के तत्वाधान में कराया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गिरीश कुमार वत्स व उपप्राचार्य डॉक्टर रश्मि गुप्ता ने प्रशिक्षणार्थियों के कार्य की प्रशंसा की और कहा ऐसे कार्यक्रम मानसिक क्षमताओं का विकास करते हैं। कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया साथ ही कार्यक्रम में महाविद्यालय की सभी सम्मानित प्राध्यापक व प्राध्यापिकाओं की उपस्थिति रही डॉ संगीता रावल, डॉ कोकिल, डॉ निशा शर्मा, डॉ शिखा अग्रवाल, डॉ नाजपरवीन , डॉ रेशा , डॉ विकास बाबू, डॉ अनुज भड़ाना सभी ने कार्यक्रम की सराहना की।