ऑल इंडिया यूनानी मेडिकल कांग्रेस ने कैराना में यूनानी चिकित्सा शिविर का किया आयोजन
सांसद इकरा हसन ने यूनानी चिकित्सा को बढ़ावा देने में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
कैराना में ऑल इंडिया यूनानी मेडिकल कांग्रेस “यूनानी उपचार” जनता द्वार, मिशन 2025 के तत्वाधान में 85वां निःशुल्क यूनानी चिकित्सा शिविर हकीम अजमल खान यूनानी हॉस्पिटल, मोहल्ला अफगान, कैराना, जनपद शामली में आयोजित किया गया। शिविर से सैकड़ों मरीज़ लाभान्वित हुए। जिसमें महिलाओं व बच्चों के रोग, जोड़ों का दर्द, लीवर, किडनी व पेट के रोग, खांसी व बुखार के मरीजों की संख्या अधिक थी. मानद सेवाएँ देने वालों में तबी कांग्रेस के महासचिव , उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सैयद अहमद खान ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया , चौधरी मेहराब, चौधरी मेहबूब, डॉ. इशरत, डॉ. खालिद, मुहम्मद वकील चौधरी, डॉ. मुर्सलीन, मुहम्मद वकील चौधरी, डॉ. मुर्सलीन, डॉ. जावेद आदि उल्लेखनीय हैं।शिविर के अंत में कैराना की नवनिर्वाचित सांसद सुश्री इकरा हसन चौधरी से अतिथियों ने मुलाकात की और उनकी सफलता पर बधाई दी।उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए यूनानी चिकित्सा को बढ़ावा देने में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।उन्होंने कहा कि इस तरह का कैंप लगाना फायदेमंद भी है और लोगों में जागरूकता भी है.अतः यह सिलसिला हमेशा की तरह सफलता के साथ चलता रहेगा। शिविर के अंत में हकीम मौलाना सैयद यासिर ने सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया।