Posts

Showing posts from July, 2024

श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मना कारगिल विजय दिवस

Image
  श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय दनकौर, गौतम बुद्ध नगर में करगिल विजय 2024 के शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय के कला संकाय में इतिहास विभाग की ओर से, दुनिया के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज भारतीय सेना के अदम्य साहस और शौर्य की अनगिनत गाथाओं को स्मरण करने के लिए छात्र/ छात्राओं के लिए एक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन 26/07/2024 को किया गया। जिसमें महाविद्यालय के सभी विभागों के छात्र सम्मिलित हुए। प्रतियोगिता का विषय 'करगिल विजय' रखा गया। निबंध 60 मिनट में 1000 शब्दों के अंदर लिखना था। सभी प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह से प्रतियोगिता में भाग लिया।  प्रतियोगिता की संयोजिका डॉ. नाज परवीन थी एवं प्रतियोगिता का परिणाम निर्णायक मंडल की टीम, श्रीमती शशि नागर, श्री इंद्रजीत सिंह, डॉ. रेशा, डॉ. राजीव पांडेय जी ने बतौर जज के रूप में तैयार किया। पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के आदरणीय प्राचार्य श्री गिरीश कुमार वत्स जी ने की साथ ही छात्र/ छात्राओं का परिणाम घोषित कर उन्हें प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थ

डीएम- एसएसपी का परिवहन कार्यालय पर छापा

Image
  शब्बीर अहमद बुलन्दशहर। परिवहन कार्यालय बुलन्दशहर पर जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से अचानक  छापा मारा। छापामारी के दौरान दो लोगों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात को उचित कार्यवाही के निर्देश् दिये।  स्मरण रहे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार को लेकर समस्त जिला प्रशासन को कार्यवाही के सख्त निर्देश दिये हुए हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी बुलन्दशहर चन्द्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने पूरे दल बल के साथ दोपहर करीब 12.30 बजे एआरटीओ कार्यालय पर छापा मारा। इस दौरान उन्होने कार्याल पर अपने लाईसेंस एवं वाहन सम्बन्धी कार्य कराने आये लोगों से पूछताछ कि और पता किया कि कहीं उनसे किसी कार्य के लिये कोई दलाल या कर्मचारी पैसों की मांग तो नही कर रहा है। छापामारी के दौरान जिलाधिकारी चन्द्रप्रकाश सिंह ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा वाहन एवं लाईसेंस सम्बन्धी सभी सुविधाओं के आनलाईन किया हुआ है कोई भी व्यक्ति सीधे कम्पयूटर एवं मोबाइल के माध्यम से अपना फार्म आदि भर सकता है। उन्होने कहा कि छापा का उ

भारतीय सेना की शौर्य गाथा कारगिल विजय

Image
  भारतीय सेना की गौरवमयी विजय को दर्शाता 26 जुलाई का इतिहास दुनिया में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करवा चुका है। भारत के इतिहास में वीरता का नया अध्याय जोड़ता सन् 1999 का यह दिन दुनिया की लिए मिशाल पेश करता है। भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन इसका अंत हुआ और इस युद्ध में भारत विजय हुआ। कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु यह दिवस मनाया जाता।  सन् 1971 के भारत-पाक युद्ध के बाद भी कई दिनों तक सैन्य संघर्ष होता रहा। इतिहास बताता है कि दोनों देशों द्वारा परमाणु परीक्षण के कारण तनाव और बढ़ गया था। स्थिति को शांत करने के लिए दोनों देशों ने फरवरी 1999 में लाहौर में घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए। जिसमें कश्मीर मुद्दे को द्विपक्षीय वार्ता द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से हल करने का वादा किया गया था अपितु पाकिस्तान अपने सैनिकों और अर्ध-सैनिक बलों को छिपाकर नियंत्रण रेखा के पार भेजने लगा और इस घुसपैठ का नाम "ऑपरेशन बद

शिवभक्तो ने ढाबे पर की मारपीट, तोड़फोड़..भ्रम की स्थिति के चलते हुई घटना

Image
- छपार पुलिस ने गुस्साए कावंड़ियों को किसी प्रकार समझा बुझाकर शांत कर आगे रवाना किया मुजफ्फरनगर । दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर सिसौना के पास ताऊ हुक्के वाला हरियाणवी टूरिस्ट ढाबे पर शुक्रवार दोपहर उस समय बवाल मच गया जब कांवड़ियों को खाने की थाली में प्याज मिली। गुस्साए हरियाणा के कांवड़ियों ने ढाबा कर्मियों को मारपीट कर दौड़ा लिया। ढाबे में जमकर तोड़फोड़ की। ढाबा कर्मियों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। सूचना मिलने पर पहुंची छपार पुलिस ने गुस्साए कावंड़ियों को किसी प्रकार समझा बुझाकर शांत कर आगे रवाना किया। जानकारी के अनुसार हरियाणा के पानीपत जिले के संभालका निवासी हरिओम, रविन्द्र, सतीश, अंकित आदि कावंड़ियों का दल हरिद्वार जा रहा था। . छपार थाना क्षेत्र में दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर सिसौना के पास स्थित ताऊ हुक्के वाला हरियाणवी टूरिस्ट ढाबे छपार में गांव परेई के चैराहे पर गांव निवासी प्रमोद कुमार का ढाबा है। इन कांवड़ियों को खाना खाने के दौरान सब्जी में प्याज मिल गई। इसे देखकर कावंड़ियों का पारा गरम हो गया। उन्होने होटल कर्मियों से एतराज जताते हुए विरोध किया, जिस पर कांवड़ियों एवं ढाबा कर्मियों के बीच जमकर

इंसानियत की हर जरूरत को पूरा करना इस्लाम की खासियत : मौलाना अतहर काजमी

Image
  जब कोई व्यक्ति सच्चाई और ईमानदारी के लिए लड़ता है तो यह उस व्यक्ति की परीक्षा होती है। हज़रत इमाम हुसैन के पैगाम क़यामत के दिन तक जीवित रहेंगे। : प्रो. अख्तर उल वासे  शोकगीत एक ऐसी शैली है जो आत्म-सम्मान की बात करती है। : डॉ. तकी आब्दी सीसीएसयू के उर्दू विभाग उर्दू विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और अंतर्राष्ट्रीय युवा उर्दू स्कॉलर्स एसोसिएशन (आईयूएसए) द्वारा आयोजित "अदबनुमा" के अंतर्गत 'कर्बला की घटनाओं का साहित्यिक एवं समसामयिक महत्व' विषय पर ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेरठ ।कर्बला की घटना और इमाम हुसैन के बलिदानों को बार-बार व्यक्त किया जाता है, लेकिन हमें यह भी सोचना चाहिए कि इन बलिदानों से हमें क्या हासिल हुआ। इमाम हुसैन ने जुल्म के खिलाफ खुद को कुर्बान कर दिया, अब सोचने का वक्त है कि इसके बदले हमें क्या करना चाहिए. इस्लाम ने हमें नकारात्मक बातें नहीं सिखाईं. इमाम हुसैन और इस्लाम दोनों एक ही हैं, लेकिन हमें देखना होगा कि आज दुनिया कहां जा रही है. हमें इस बात पर गंभीरता से विचार करना चाहिए कि आज दुनिया में हथियारों का व्यापार हमें कहां ले जा रहा है

हत्यारोपी भाई की तलाश में पुलिस ने संभावित स्थानों पर दी दबिश, तलाश जारी

Image
  बीस लाख रूपए के बंटवारे को लेकर हुआ विवाद भाई ने की बहन की हत्या  अहमद हुसैन  दौराला । दौराला थाना क्षेत्र के रूहासा गांव में 20 लाख रूपए के बंटवारे के विवाद में भाई ने अपनी बहन की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। इस वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी भाई अपने परिवार सहित फरार हो गया। सूचना मिलते ही एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और दौराला थाना पुलिस मौके पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर मोर्चरी भेज दिया है।  गांव रूहासा निवासी 75 वर्षीय किसान महावीर चौधरी ने एक दिन पूर्व अपनी दो बीघा जमीन 20 लाख में बेची थी। जिसके चलते किसान की बेटी 53 वर्षीय रीटा चौधरी पत्नी बिल्लू उर्फ सुनील निवासी गांव दोघट कस्बा बड़ौत जिला बागपत वर्तमान निवासी महरौली वेव सिटी सोमवार को अपने पिता के घर पहुंची।  जमीन के रुपयों को लेकर रीटा का अपने छोटे भाई अरविंद उर्फ नीटू से विवाद हो गया। मंगलवार सुबह भाई बहन में कहासुनी हो गई। जिस पर अरविंद चौधरी खेत पर चला गया। लगभग 10 बजे अरविंद स्कूटी से घर पहुंचा और बैड पर लेटी बहन पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी अपन

अजय सिंह पुंडीर को सौंपी गई युवा तहसील अध्यक्ष की जिम्मेदारी

Image
  चरथावल क्षेत्र के गांव रोनी हरजीपुर में भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक द्वारा एक बैठक का आयोजन किया, जिसमे जिला युवा अध्यक्ष अक्षु त्यागी व ब्लॉक अध्यक्ष कुशलवीर द्वारा संगठन में सदस्यता ग्रहण करवाई गई व कुछ लोगों को संगठन में अहम जिम्मेदारी भी सौंपी गई। चरथावल थाना क्षेत्र के गांव रोनी हरजीपुर में भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम वासियों द्वारा युवा जिला अध्यक्ष अक्षु त्यागी ब्लॉक अध्यक्ष कुशलवीर का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। बैठक में भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के युवा जिला अध्यक्ष अक्षु त्यागी व ब्लॉक अध्यक्ष कुशलवीर द्वारा जहां लोगों को संगठन में सदस्यता ग्रहण कराई गई तो वहीं कुछ लोगो को संगठन में अहम जिम्मेदारी भी सौंपी गई। बैठक में ठाकुर अजय सिंह पुंडीर को युवा तहसील अध्यक्ष, ओमपाल सिंह को ब्लॉक सचिव, अंकित को ग्राम अध्यक्ष एवं बृजेश चौहान, राजकुमार मास्टर, अंगरेज अली, नरेंद्र राघव आदि को सदस्यता ग्रहण कराई गई।

दिल्ली दूरदर्शन उर्दू पर डॉक्टर फुरकान (आज) पेश करेंगे अपना कलाम

Image
  अहमद हुसैन  सरधना । शनिवार को (आज) दिल्ली दूरदर्शन उर्दू के प्रोड्यूसर एवम विख्यात शायर डॉ नज़्म इक़बाल की निगरानी में बीती 25 जून 2024 को दिल्ली दूरदर्शन उर्दू पर आयोजित "कवि हाज़िर है" प्रोग्राम में सरधना के नौजवान शायर एवं साहित्यकार डॉ फुरक़ान अहमद सरधनवी ने शिरकत कर अपनी शायरी प्रस्तुत की थी। साथ ही अशरफ़ अय्यूबी (कोलकता) निशा चंद्रा (नोएडा), ज्योति  (मुंबई) ने भी अपनी शायरी प्रस्तुत की थी। जब कि संचालन सलमान अहमद ने किया था। जिस का आज यानी 13 जुलाई को रात्री 8 बजे दिल्ली दूरदर्शन से सीधा प्रसारण होगा। तथा 14 जुलाई को दोबारा 1 बजे भी होगा।  डॉ फुरक़ान सरधनवी की इस से पहले भी दिल्ली दूरदर्शन उर्दू, ऑल इंडिया रेडियो नजीबाबाद और उर्दू सर्विस दिल्ली से कई बार शायरी प्रसारित हो चुकी है। तथा अब तक उन की हिंदी और उर्दू में 9 किताबें प्रकाशित हो चुकी है। उत्तर प्रदेश सरकार के एवम दूसरी साहित्यिक एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा उन्हें शायरी और साहित्य के क्षेत्र में बहुत से पुरस्कार एवं अवार्ड मिल चुके हैं। अहमद हुसैन

उत्तराखंड में यूनानी मेडिकल कॉलेज के निर्माण को जल्दी ही पूरा कराए धामी सरकार : आरिफ जैदी

Image
  कलियर शरीफ में स्वीकृत गवर्नमेंट यूनानी मेडिकल कॉलेज के निर्माण में देरी उत्तराखंड में यूनानी चिकित्सा को बढ़ावा देने में एक बड़ी बाधा है: प्रोफेसर सैयद आरिफ ज़ैदी  नई दिल्ली ।ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस की राष्ट्रीय जनरल बॉडी की बैठक प्रोफेसर सैयद मोहम्मद आरिफ ज़ैदी (पूर्व डीन  यूनानी फैकल्टी जामिया हमदर्द की अध्यक्षता में तसमिया क़ुरान अकादमी देहरादून में आयोजित की गई। उन्होंने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि कलियर शरीफ में सात वर्ष पूर्व स्वीकृत गवर्नमेंट यूनानी मेडिकल कॉलेज का निर्माण सरकार की रुचि न लेने के कारण लटका हुआ है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड प्रांत में यूनानी चिकित्सा को बढ़ावा देने में यह बड़ी बाधा है।प्रोफेसर आरिफ जैदी ने आगे कहा कि आज हमारे लोगों में सर्जरी का चलन कम होता जा रहा है, जबकि यूनानी चिकित्सा पद्धति में सर्जरी को वही अहमियत हासिल है जो एलोपैथी को है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि इलाज बिल्तदबीर में हिजामा का बहुत महत्व है लेकिन हमारे कुछ नासमझ लोग इसे मज़हबी जामा पहनाने का प्रयास कर रहे हैं जबकि यह पूरी तरह से साइंटिफिक है। उन्होंने इस बात पर जोर देते