शिवभक्तो ने ढाबे पर की मारपीट, तोड़फोड़..भ्रम की स्थिति के चलते हुई घटना



-छपार पुलिस ने गुस्साए कावंड़ियों को किसी प्रकार समझा बुझाकर शांत कर आगे रवाना किया

मुजफ्फरनगर। दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर सिसौना के पास ताऊ हुक्के वाला हरियाणवी टूरिस्ट ढाबे पर शुक्रवार दोपहर उस समय बवाल मच गया जब कांवड़ियों को खाने की थाली में प्याज मिली। गुस्साए हरियाणा के कांवड़ियों ने ढाबा कर्मियों को मारपीट कर दौड़ा लिया। ढाबे में जमकर तोड़फोड़ की। ढाबा कर्मियों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। सूचना मिलने पर पहुंची छपार पुलिस ने गुस्साए कावंड़ियों को किसी प्रकार समझा बुझाकर शांत कर आगे रवाना किया। जानकारी के अनुसार हरियाणा के पानीपत जिले के संभालका निवासी हरिओम, रविन्द्र, सतीश, अंकित आदि कावंड़ियों का दल हरिद्वार जा रहा था।


. छपार थाना क्षेत्र में दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर सिसौना के पास स्थित ताऊ हुक्के वाला हरियाणवी टूरिस्ट ढाबे छपार में गांव परेई के चैराहे पर गांव निवासी प्रमोद कुमार का ढाबा है। इन कांवड़ियों को खाना खाने के दौरान सब्जी में प्याज मिल गई। इसे देखकर कावंड़ियों का पारा गरम हो गया। उन्होने होटल कर्मियों से एतराज जताते हुए विरोध किया, जिस पर कांवड़ियों एवं ढाबा कर्मियों के बीच जमकर कहासुनी शुरू हो गई। कावंड़ियों ने कर्मियों से मारपीट कर सामान को खुर्द बुर्द कर दिया। कुर्सी और टेबिल तक तोड़ दी। इस दौरान होटल कर्मी जान बचाकर भागे। सूचना पर छपार पुलिस ने मौके पर पहुंच कांवड़ियों को शांत कर हरिद्वार के लिए भेजा। 



छपार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी ने बताया कि होटल पर कांवड़ियों के हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची थी, तो पता चला कि सब्जी में प्याज मिलने पर उत्तेजित कांवड़ियों ने हंगामा किया। पुलिस ने उन्हे समझा बुझाकर भेज दिया। बताया गया कि उक्त होटल परेई गांव निवासी प्रमोद का है। जिससे संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो पाया। 


सीओ सदर राजू कुमार साव ने बताया कि कांवड़ियों ने हंगामा किया था। उन्हें समझा बुझा कर भेज दिया गया। अभी किसी ने तहरीर नहीं दी है। उधर, ढाबा मालिक प्रमोद कुमार का कहना है कि भ्रम की स्थिति हुई थी। कांवड़ियों को समझा बुझाकर शांत किया गया है।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार