भ्रष्टाचार के खिलाफ भी स्वतंत्रता आंदोलन की तर्ज पर लड़ाई लड़नी होगी:मास्टर विजय सिंह

 





स्वतंत्रता दिवस पर मास्टर विजय सिंह  व साथियों ने धरना स्थल पर झंडा फहराया.


मुजफ्फरनगर :-78 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भ्रष्टाचार व भूमाफियाओं के विरुद्ध साढ़े 28 साल से  दुनिया के सबसे लंबे धरने पर बैठे मास्टर विजय सिंह व साथियों ने स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा भ्रष्टाचार व भूमाफियाओं के विरुद्ध लड़ाई तेज करने का संकल्प लिया. एक मीटिंग कर बढ़ते भ्रष्टाचार पर चिंता जताई।

आज धरना स्थल शिव चौक पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक मीटिंग आयोजित की गई स्वतंत्रता सेनानियों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया स्वतंत्रता संग्राम इतिहास पर प्रकाश डालते हुए मास्टर विजय सिंह ने कहा अब भ्रष्टाचारियों से स्वतंत्रता संग्राम की तरह है लड़ाई लड़नी पड़ेगी .78 साल में भ्रष्टाचार घटने की बजाय कई गुना बढ़ गया है  जो बहुत ही घातक है लेखक रोहित कौशिक ने कहा  स्वतंत्रता दिवस हमें शहीदों के बलिदान को याद करने का अवसर प्रदान करता है। स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग को कभी भुलाया नहीं जा सकता। हमें प्रत्येक दिन स्वतंत्रता सेनानियों त्याग को याद कर एक ऐसा भारत बनाने का प्रयास करना चाहिए, जहां जाति और धर्म के नाम किसी के साथ भेदभाव न हो।  शिशुकांत गर्ग एडवोकेट ने कहा बांग्लादेश की स्थिति आज बहुत खराब है हमें कठोर निर्णय लेने की आवश्यकता है महेश विश्वकर्मा ने कहा अपराधी राजनेताओं व अधिकारियों के विरुद्ध कठोर निर्णय लेने की आवश्यकता  है ।मीटिंग में  संदीप कुमार मनोज कुमार . छवि तोमर एडवोकेट. डॉक्टर  कैलाश अरोरा महेश विश्वकर्मा राजपाल रोहित कौशिक . सावन कुमार तनुश्री वनशिका .लक्की. रोहताश . विकास  प्रेमचंद शामिल रहे।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच