सलमान सईद ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार को सौंपा चैक

 थप्पड़ कांड पीड़ित बच्चे की पढ़ाई की पढ़ाई को सैय्यद सईद मुर्तज़ा मेमोरियल ट्रस्ट ने दिया 6 माह की फीस का चैक 






मुज़फ्फरनगर। खुब्बापुर के चर्चित थप्पड़ कांड के मामले में 2 सितम्बर को सुनवाई होनी है इससे पूर्व ही मुज़फ्फरनगर के सैय्यद सईद मुर्तज़ा मेमोरियल ट्रस्ट ने बच्चे की पढ़ाई का खर्च उठाने की जिम्मेदारी ले ली,और  बच्चे की 6 माह की फीस साढ़े 28 हज़ार रुपए की धनराशि का चैक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार को दिया गया।


गौरतलब है की नेहा पब्लिक स्कूल की टीचर त्रिप्ता त्यागी का वीडियो गत वर्ष अगस्त में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।शिक्षिका की ओर से स्कूली बच्चों को अपने मुस्लिम सहपाठी को थप्पड़ मारने के लिए कहा जा रहा था।

इस मामले में याचिका महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ने दायर की थी, जिस पर शीर्ष अदालत सुनवाई कर रही है। याचिका में मुस्लिम छात्र को थप्पड़ मारने के लिए उकसाने के लिए स्कूल शिक्षिका त्रिप्ता त्यागी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी ।

जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने कहा था सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बच्चा उसी स्कूल में पढ़ता रहे। बच्चे की पढ़ाई का खर्च उसकी स्कूली शिक्षा पूरी होने तक उठाया जाना चाहिए। इसके लिए राज्य को एक प्रायोजक की व्यवस्था करनी होगी।सुनवाई के दौरान यूपी सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ वकील गरिमा प्रसाद ने कहा कि मुज़फ्फरनगर की एनजीओ सैय्यद सईद मुर्तज़ा मेमोरियल ट्रस्ट पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए आगे आया है। ट्रस्ट के सचिव सलमान सईद ने बताया की ट्रस्ट ने कुछ नियम व शर्तों के आधार पर पीड़ित छात्र की मदद करने के लिए लिखकर दिया है। उन्होंने बताया की शारदेन स्कूल के प्रबंधक विश्व रतन ने उनसे इस बच्चे की पढ़ाई के खर्च के लिए संपर्क किया था। जिस पर वे लिखकर दे चुके है की खर्च उनका एनजीओ उठाएगा। सचिव सलमान सईद ने बीएसए संदीप कुमार को चैक दे दिया है।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच