वेस्ट UP में बने AIIMS, मुज़फ्फरनगर से पश्चिमांचल निर्माण पार्टी ने भरी हुंकार




मुज़फ्फरनगर में पश्चिमांचल निर्माण पार्टी ने व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल के घेरकालेराय स्थित प्रतिष्ठान में पश्चिमांचल में एम्स (AIIMS) निर्माण की मांग को लेकर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में पश्चिमांचल में एम्स को लेकर लगातार पैदल यात्रा निकालने वाले अतर सिंह बालियान का स्वागत किया गया। 




अतर सिंह बालियान ने कहा जब पूर्वी उत्तर प्रदेश में दो-दो एम्स हो सकते हैं तो पश्चिम उत्तर प्रदेश में एम्स क्यों नहीं हो सकता। हम पश्चिमांचल के 8 करोड लोग इलाज के लिए कहां जाएं। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हाजी वारिस अहमद ने बताया कि हम पश्चिम उत्तर प्रदेश के 8 करोड लोग इलाज के लिए दूसरे प्रदेशों जैसे दिल्ली और ऋषिकेश में जाते हैं जहां हमें हमारे साथ भेदभाव किया जाता है. या कई कई साल तक नंबर नहीं आता है। इसलिए  पश्चिमांचल में एम्स का होना अत्यंत आवश्यक है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव मलिक मासूम ने बताया कि जब एक करोड़ की जनसंख्या वाले उत्तराखंड में एक एम्स हो सकता है ढाई करोड़ की जनसंख्या वाले हरियाणा में एक एम्स हो सकता है।लगभग एक करोड़ की जनसंख्या वाले दिल्ली में एक एम्स हो सकता है तो हमारे 8 करोड़ की जनसंख्या वाले पश्चिमांचल में एक एम्स क्यों नहीं हो सकता। इस अवसर पर पार्टी द्वारा बैठक का आयोजन कर नये सदस्यों को पार्टी की नीति व उद्देश्य से अवगत कराया।बैठक की अध्यक्षता व्यापारी नेता  कृष्ण गोपाल मित्तल व संचालन पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव मलिक मासूम ने किया ।




बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव हाजी वारिस अहमद ने कहा कि आज  आगामी विधानसभा तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 21 जनपदो मे सघन अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाए जाएंगे । यहाँ राष्ट्रीय सचिव अमित राठी के द्वारा सदस्यता अभियान आरम्भ किया गया। युवा प्रदेश अध्यक्ष शक्ति पंडित ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इक्कीस जनपदो के आठ करोड लोगो को न्याय दिलाने के लिए पश्चिमांचल निर्माण  पार्टी का गठन किया गया है। भारत मे बीस नये राज्य बनाने की मांग चल रही है।अतः माननीय प्रधानमन्त्री जी को राज्य पुनर्गठन आयोग बना छोटे राज्य बनाने चाहिए ताकि लोगों को वहां के निवासियो  को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।


पार्टी के महासचिव हाजी वारिस अहमद ने बताया कि पश्चिमांचल क्षेत्र में ना कोई आई आई टी है ना एम्स है, ना आई आई एम जैसी संस्था है पश्चिमांचल क्षेत्र के 8 करोड़ लोगों के साथ ये भेदभाव नही होना चाहिए, पार्टी की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्षा गीता भराला ने बताया कि हमारा पश्चिमांचल क्षेत्र यूपी को लगभग 78 प्रतिशत रिवेन्यू देता है लेकिन बदले में लखनऊ देता केवल 18 प्रतिशत है।

संजीव मलिक मासूम ने कहा कि अपनी अलग राजधानी व हाईकोर्ट बनने से सस्ता व सुलभ न्याय मिलेगा व समस्याओं का निस्तारण भी शीघ्र होगा।बैठक को संबोधित करते हुए गीता भराला ने कहा कि अलग पश्चिमी उत्तर प्रदेश राज्य बनने से यह विश्व का सबसे विकसित राज्य बनेगा। बैठक में राजेश कुमार,डाक्टर इमरान राव,अनिता आदि ने सम्बोधित किया बैठक में शौकीन चौधरी,अनिरूद्ध , अफनान खान ,अब्दुल समद शैफ, राजेश, वीरेन्द्र, साहिल ,डाक्टर जसबीर सिंह आदि ने भाग लिया।

                  

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार