Posts

Showing posts from October, 2024

पीएम जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान के लिए चलाई गयी मुहिम

Image
  क्रिसिल फाउन्डेशन ने किया वित्तीय साक्षरता एवं समावेशन कैम्प का आयोजन  बिजनौर। प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) के क्रियान्वयन के लिए क्रिसिल फाउन्डेशन द्वारा विकासखंड अफजलगढ़ के ग्राम कुआखेड़ा एक वित्तीय साक्षरता एवं समावेशन कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक व पीएनबी से एलडीएम, एफएलसी समेत बैंक प्रबन्धक आदि ने भाग लिया। इस कैम्प में लोगों को वित्तीय साक्षर करने के साथ ही उनके वित्तीय समावेशन कराये जाने पर भी बल दिया गया। कैम्प को संबोधित करते हुए नाबार्ड के डीडीएम वीरेश कुमार ने कहा कि वित्तीय साक्षरता से ही सामाजिक व आर्थिक स्तर सुधर सकता है। उन्होंने लोगों को बचत करने के साथ ही बचत को कैसे और कहां निवेश किया जा सकता है, इसकी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अपनी आदमनी का दस प्रतिशत प्रत्येक व्यक्ति को बचाने और उसका निवेश करना है। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेबीवाई, एपीवाई ऐसी योजनाएं हैं, जिनके माध्यम से समाज को सुरक्षा की भावना मिलती है और आज व कल दोनों स...

सीतापुर में आयोजित 49 वी प्रतियोगिता में निशा व गूंजा ने किया मुज़फ्फरनगर का नाम किया रोशन

Image
  पुलिस वार्षिक खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मुजफ्फरनगर पुलिस को गौरवान्वित करने वाली महिला आरक्षियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर द्वारा किया गया सम्मानित   UP : सीतापुर में 03.10.2024 से दिनांक 09.10.2024 तक 11 वी वाहिनी पीएसी, सीतापुर में आयोजित 49 वी उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक शूटिंग स्पोर्टस रायफल/रिवाल्वर, शूटिंग एवं एलार्म एफीसियेन्सी रेस प्रतियोगिता में जनपद मुजफ्फरनगर की महिला आरक्षी निशा द्वारा बिगवोर थ्री पी टीम इवेन्ट में मेरठ जोन की टीम की और से प्रतिभाग किया गया तथा प्रथम स्थान पर रहकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया एवं महिला आरक्षी गुंजा द्वारा बिगवोर प्रोन टीम इवेन्ट में मेरठ जोन की टीम की और से प्रतिभाग किया गया तथा तृतीय स्थान पर रहकर ब्रांज मेडल प्राप्त किया। आज दिनांक 18.10.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय में उक्त प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर मुजफ्फरनगर पुलिस को गौरवान्वित करने वाली महिला आरक्षियों को सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी गयी। 

वेस्ट UP को अलग स्टेट का दर्जा दिलाने को कई संगठनो ने हाथ मिलाया..संयुक्त पश्चिमांचल निर्माण मंच की पहल पर हुए एकजुट

Image
मुज़फ्फरनगर । बुढाना रोड ग्राम सांजक जनपद मुजफ्फरनगर मे उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन व जाट मुस्लिम एशोसियेशन के संयुक्त तत्वावधान मे संयुक्त पश्चिमांचल निर्माण मंच की  खुली बैठक सम्पन्न हुई। बैठक मे लगभग 30 सामाजिक संगठन के पदाधिकारियो ने भाग लिया।बैठकआयोजन का मुख्य उद्देश्य पश्चिमी उत्तर प्रदेश अलग राज्य की गठन की मांग हेतु  ज्यादा से ज्यादा  संगठन  के पदाधिकारियों के साथ मिलकर रणनीति बनाने के लिए किया गया।  बैठक मे उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन, मुस्लिम जाट एशोशियेसन, हिन्द आर्मी संगठन, संकल्प समाज उत्थान समिति,युवा कल्याण संस्था,किसान  संघर्ष संयुक्त मोर्चा,हरितांचल प्रदेश निर्माण संगठन, जाट आरक्षण समिति,गौरक्षा संघर्ष  समिति,किसान मजदूर एकता समिति , गडाना फाऊंडेशन  आदि संगठन के अध्यक्ष/महासचिव ने भाग लिया।बैठक  मे उपस्थित सभी संगठन के पदाधिकारियो ने आपस मे विचार विमर्श उपरांत निर्णय लिया की अलग पश्चिमांचल प्रदेश निर्माण के लिए ज्यादा से ज्यादा सामाजिक संगठन के पदाधिकारी/सदस्यों के सहयोग से  बनत तहसील शामली मे 28 अक्टूबर 2024 को महापंचायत क...

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

Image
मुजफ्फरनगर । हेल्थ प्रीमियर लीग के लीग मैच में पीएचसी मोरना ने खतौली एवेंजर्स को हराकर 4 विकेट से जीत हासिल की। पीसचसी मोरना की ओर से अतुल ने 46 बॉल पर 72 रन बनाकर शानदार पारी खेली और मैन ऑफ दि मैच रहे। खतौली के भैंसी में अहलावत स्टेडियम में चल रही हेल्थ प्रीमियर लीग में सोमवार को पीएचसी मोरना व खतौली एवेंजर्स के बीच मैच खेला गया। खतौली एवेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। खतौली की ओर से बल्लेबाजी करने पहुंचे दीपक मौर्य व विपिन कुमार की जोड़ी ज्यादा देर तक मैदान में नहीं टिक पायी और तीसरे ऑवर में ही विपिन कुमार सुनील की बॉल पर रन आउट हो गये। इस समय खतौली की टीम आठ रन ही बना पायी थी। दूसरा विकेट पांचवें ओवर में अभिषेक काकरान का 39 रन पर गिरा। तीसरा विकेट जावेद अहमद का 14वें ओवर में 123 रन पर गिरा। चौथा विकेट डा करन पंवार का 15वें ओवर में 125 रन पर गिरा। पांचवा विकेट दीपक मौर्य का 16वें ओवर में 142 रन पर गिरा जबकि छठा विकेट 20वें ओवर में 170 र अदनान का गिरा। खतौली एवेंजर्स की ओर से दीपक मौर्य ने शानदार 45 बॉल पर 54 रन बनाये, जबकि विपिन कुमार ने 2 रन, अभिषेक काकरान ने ...

वित्तीय व डिजीटल साक्षरता से वर्कर्स हुए लाभान्वित

Image
  - एनआईआईटी फाउन्डेशन व महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा फाइनेंस ने किया कार्यक्रम का आयोजन -मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं से जोड़ने के लिए किया प्रेरित मुरादाबाद ।  वित्तीय साक्षरता व डिजीटल साक्षरता कार्यक्रम के तहत एनआईआईटी फाउन्डेशन व महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा फाइनेंस द्वारा एक कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें जीआईजी वर्कर्स को वित्तीय साक्षर करने के साथ ही उन्हें डिजी लाॅकर्स अपनाने के लिए प्रेरित किया।  एनआईआईटी के मास्टर ट्रेनर आशुतोश सिंह ने कहा कि  इस कार्यक्रम से न केवल गिग वर्कर्स को वित्तीय सुरक्षा मिलेगी, बल्कि डिजिटल साक्षरता भी बढ़ेगी, जो आज के तकनीकी युग में अत्यंत आवश्यक है। महिंद्रा और महिंद्रा फाइनेंस तथा एनआईआईटी फाउंडेशन का यह प्रयास समुदाय को सशक्त बनाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि वित्तीय साक्षरता से ही सामाजिक स्तर सुधर सकता है। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी बचत कर यदि उसका सही निवेश किया जाये, तो बहुत जल्दी गरीबी से अमीरी की ओर अग्रसर हुआ जा सकता है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा दिये...