वित्तीय व डिजीटल साक्षरता से वर्कर्स हुए लाभान्वित

 


-एनआईआईटी फाउन्डेशन व महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा फाइनेंस ने किया कार्यक्रम का आयोजन

-मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं से जोड़ने के लिए किया प्रेरित

मुरादाबाद।  वित्तीय साक्षरता व डिजीटल साक्षरता कार्यक्रम के तहत एनआईआईटी फाउन्डेशन व महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा फाइनेंस द्वारा एक कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें जीआईजी वर्कर्स को वित्तीय साक्षर करने के साथ ही उन्हें डिजी लाॅकर्स अपनाने के लिए प्रेरित किया। 

एनआईआईटी के मास्टर ट्रेनर आशुतोश सिंह ने कहा कि 

इस कार्यक्रम से न केवल गिग वर्कर्स को वित्तीय सुरक्षा मिलेगी, बल्कि डिजिटल साक्षरता भी बढ़ेगी, जो आज के तकनीकी युग में अत्यंत आवश्यक है। महिंद्रा और महिंद्रा फाइनेंस तथा एनआईआईटी फाउंडेशन का यह प्रयास समुदाय को सशक्त बनाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि वित्तीय साक्षरता से ही सामाजिक स्तर सुधर सकता है। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी बचत कर यदि उसका सही निवेश किया जाये, तो बहुत जल्दी गरीबी से अमीरी की ओर अग्रसर हुआ जा सकता है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा दिये जाने के उद्देश्य से बहुत कम प्रीमियम वाली बीमा योजनाएं चलाई हुई हैं, जिनमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में केवल 20 रूपया सालाना खर्च कर दो लाख रूपये का दुर्घटना बीमा मिलता है। इसी तरह प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में केवल 436 रूपये सालाना में दो लाख रूपये का सामान्य व दुर्घटना बीमा मिलता है। इसके अलावा उन्होंने सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेन्शन योजना समेत अनेकों सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और उनका लाभ उठाने का आह्वान किया। 

एसिस्टेंट ट्रेनर अवधेश यादव, मोबिलाईजर मनोज ने डिजिटल साक्षरता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आने वाला समय डिजीटल का है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को डिजीटलाईज होना जरूरी है। उन्होंने डिजी लाॅकर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस ऐप के माध्यम से अपने जरूरी दस्तावेजों को हर समय अपने साथ सुरक्षित तरीके से रखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि कैसे डिजी लाॅकर का उपयोग करके वे अपने महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सुरक्षित रख सकते हैं। साथ ही, सभी प्रतिभागियों को उनके फोन में डिजी लाॅकर ऐप इंस्टॉल करने में मदद की, ताकि वे आसानी से इसका उपयोग कर सकें।

Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति