सर्द रात मे 'नीव' का भागीरथी प्रयत्न.संस्था द्वारा गरीबों को बांटे गए गर्म कपड़े और कंबल.



सर्दी अपने चरम पर पहुंच चुकी थी, और शहर के कई गरीब और बेघर लोग खुले आसमान के नीचे अपनी रातें बिता रहे थे। ऐसे कठिन समय में, नीव संस्था जो कि समाज के विभिन्न पहलुओं पर कार्य करती है व आई आई टी के पुरातन छात्रों के द्वारा शिक्षा का प्रचार प्रसार कर रही है ने इन बेघर लोगों की मदद के लिए एक सराहनीय पहल की और उन्हें गर्म कपड़े एवं कंबल वितरित किए। इस वितरण कार्यक्रम में संस्था के प्रमुख सदस्य एवं समाजसेवी व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की और इसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।



इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नींव संस्था के अध्यक्ष हरिदत्त वर्मा, उपाध्यक्ष प्रोफ बीरपाल  , मेरठ विश्विद्यालय के मुख्य अभियंता मनीष मिश्रा , डॉ गरिमा पुंडीर जी, दुर्गेश, व नींव के राष्ट्रीय समन्वयक डॉ उपदेश वर्मा प्रमुख रूप से रहे।  इन समाजसेवी व्यक्तियों ने खुद सामने आकर गरीबों को गर्म कपड़े और कंबल वितरित किए और उनके साथ समय बिताकर उन्हें सांत्वना दी।


नींव संस्था का उद्देश्य समाज के सबसे कमजोर वर्ग की मदद करना है। इस ठंड में जब इन लोगों के पास रहने के लिए छत नहीं है, तो यह गर्म कपड़े और कंबल उन्हें थोड़ी राहत देंगे।समाज में हर इंसान का हक है कि वह सर्दी, गर्मी और बरसात से बच सके। आज का यह छोटा सा प्रयास उन लोगों के जीवन में कुछ उम्मीद लेकर आया है जो सर्दी के कारण मुश्किलों का सामना कर रहे हैं।

इस वितरण कार्यक्रम में सैकड़ों गरीबों और बेघरों को गर्म कपड़े, कंबल और कुछ अन्य राहत सामग्री दी गई। इस सर्दी में यह कदम इन लोगों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रहा था। नीव संस्था के स्वयंसेवकों ने रात भर इस अभियान को जारी रखा, और सुनिश्चित किया कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति इस ठंड में बिना सहायता के न रहे।

नीव संस्था का यह कदम सिर्फ एक राहत नहीं, बल्कि एक संदेश है कि समाज के सभी वर्गों को एक साथ मिलकर काम करना चाहिए ताकि किसी भी कठिन परिस्थिति में किसी को अकेला न छोड़ना पड़े। आज का यह वितरण कार्यक्रम इस दिशा में एक ठोस कदम साबित हुआ है। 



Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच