Posts

Showing posts from January, 2025

कांच से बना मांझा बेचने वालो पर रासुका लगाने की मांग

Image
मुजफ्फरनगर । जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध रूप से बिक रहे जान लेवा चाईनीज मांझे बेचने पर प्रतिबंध लगाने व नुकीले कांच से बने मांझा बेचने वालो पर रासुका लगाने की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा है। समाजिक चिंतक असद जमां एडवोकेट ने जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को सौंपे ज्ञापन में  बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में बहुत दुकानो पर शीशे, कांच व बारीक लोहे के चूरे से बन रहे जानलेवा चाईनीज मांझे के नाम से मशहूर पतंग की तेज धारधार डोर की बिकी बड़े स्तर पर हो रही है। इस बेहद खतरनाक मांझे से काफी लोग घायल भी हो रहे है तथा इस कटने से आजीवन शरीर पर से निशान नही जाता है। प्रदेश में कई जनपदों मे इसकी बिकी करने वालो पर गम्भीर धाराओ मे मुकदमा भी दर्ज किया जा रहा है। जौलाई 2017 मे एनजीटी ने खतरनाक चाईनीज मांझे की विकी पर पूरे भारतवर्ष मे प्रतिबंध लगा दिया था। दिल्ली में चाईनीज मांझे के इस्तेमाल पर पांच साल कारावास की सजा का प्रावधान है। इसकी धार ब्लेड से भी तेज होती है। जनपद रामपुर मे चाईनीज मांझा बेचने वालो पर रासुका तक की कार्यवाही किये जाने का आदेश है। पुलिस द्वारा यह एक गम्भीर अपरा...

इकरा ने प्रथम श्रेणी से पास की M एड की परीक्षा.. कॉलेज ने किया सम्मानित

Image
मुज़फ्फरनगर के एसएसपी कार्यालय मे तैनात प्रधान  सहायक -उर्दू अनुवादक तहसीन अली व शाहना परवीन की बेटी इकरा परवीन ने श्रीराम कॉलेज से M.Ed. की परीक्षा प्रथम श्रेणी मे पास की है। श्रीराम कॉलेज की प्रिंसिपल प्रेरणा मित्तल ने इकरा को टेबलेट देकर सम्मानित किया और इसके उज्जवल भविष्य की कामना की। इकरा को उर्दू डेवलपमेंट के सदर कलीम त्यागी, डॉक्टर शमीम उल हसन, असद फारुकी, हाजी शकील, बदरू जमा खान, शमीम कस़सार, AIMIM लीडर अरशद राणा,पवन कुमार पवन डॉक्टर ताहिर कमर, डॉक्टर तनवीर गौहर, डॉक्टर तहसीन समर,डॉक्टर मोहम्मद अकील,डॉक्टर सम्राट, सलीम इदरीसी शामली, डॉक्टर सलीम अहमद सलमानी, साजिद खान, इशरत त्यागी, साजिद त्यागी, मुकीम जावेद,आशु चौधरी व साजिद चौधरी फेडरेशन ऑफ़ मुस्लिम जाट  एसोसिएशन व राकिब चौधरी, बागपत, अलीहसन चौधरी, मेहदी हसन असारा व डा०अनीस ने  मुबारकबाद दी।