इकरा ने प्रथम श्रेणी से पास की M एड की परीक्षा.. कॉलेज ने किया सम्मानित
मुज़फ्फरनगर के एसएसपी कार्यालय मे तैनात प्रधान सहायक -उर्दू अनुवादक तहसीन अली व शाहना परवीन की बेटी इकरा परवीन ने श्रीराम कॉलेज से M.Ed. की परीक्षा प्रथम श्रेणी मे पास की है। श्रीराम कॉलेज की प्रिंसिपल प्रेरणा मित्तल ने इकरा को टेबलेट देकर सम्मानित किया और इसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इकरा को उर्दू डेवलपमेंट के सदर कलीम त्यागी, डॉक्टर शमीम उल हसन, असद फारुकी, हाजी शकील, बदरू जमा खान, शमीम कस़सार, AIMIM लीडर अरशद राणा,पवन कुमार पवन डॉक्टर ताहिर कमर, डॉक्टर तनवीर गौहर, डॉक्टर तहसीन समर,डॉक्टर मोहम्मद अकील,डॉक्टर सम्राट, सलीम इदरीसी शामली, डॉक्टर सलीम अहमद सलमानी, साजिद खान, इशरत त्यागी, साजिद त्यागी, मुकीम जावेद,आशु चौधरी व साजिद चौधरी फेडरेशन ऑफ़ मुस्लिम जाट एसोसिएशन व राकिब चौधरी, बागपत, अलीहसन चौधरी, मेहदी हसन असारा व डा०अनीस ने मुबारकबाद दी।