डॉ. नाज़ परवीन को मिला स्वामी विवेकानंद वूमेन प्राइड अवॉर्ड
जयपुर। विश्व महिला दिवस के शुभ अवसर पर डॉ. नाज परवीन जो कि सहायक आचार्या (इतिहास) के रूप में श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय दनकौर ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश में एक शिक्षिका के रूप में महिला सशक्तिकरण के प्रति समर्पित भूमिका में अपनी सेवाएं दे रही हैं, को राजस्थान के जयपुर शहर में प्रतिष्ठित संस्था स्वामी विवेकानंद बालिका शिक्षा समिति द्वारा स्वामी विवेकानंद वूमेन प्राइड अवार्ड से राजस्थान विश्व विद्यालय के सभागार में सम्मानित किया गया।
स्वामी विवेकानंद बालिका शिक्षा प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र मौर्य ने सम्मान समारोह में बताया कि डॉ. परवीन को यह सम्मान बालिका शिक्षा की पक्षधरता के लिए किए गए उनके उत्कृष्ट लेखन के लिए दिया जा रहा है। डॉ. परवीन को उनकी व्यवसायिक व्यस्ताओं के कारण यह अवॉर्ड राजस्थान विश्व विद्यालय के डॉ. अंबेडकर अध्ययन केंद्र में संपन्न सम्मान समारोह के दौरान वर्चुअल मोड में समानित किया गया!
इस अवसर पर डॉ.नाज परवीन ने कहा, "मैं इस सम्मान के लिए आभारी हूँ और यह मेरे कार्य की पहचान है।" मैं अपने द्वारा प्राप्त इस सम्मान को उन सब महिलाओं को समर्पित करती हूँ जो महिलाओं के सम्मान हेतु संघर्षरत है! साथ ही मैं तहे दिल से आभार व्यक्त करती हूँ अपनी कर्मभूमि दनकौर की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय की, अपने प्रबंध समिति के सभी सम्मानित सदस्यों का एवं महाविद्यालय प्रबंध समिति के सम्मानीय सचिव महोदय श्री रजनीकांत अग्रवाल जी का जिनकी प्रेरणादायी उपस्थिति में मुझे शॉल, पुष्प गुच्छ और विद्या दायिनी मां सरस्वती की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। इस अवॉर्ड में मेरे महाविधालय का भी उतना ही हिस्सा है जितना मेरा क्योंकि हमारा कार्य स्थल ही हमें अपने कार्यों को करने के लिए एक सकारात्मक वातावरण प्रदान करता है, जिसमें हम कुछ अच्छा कर पाते है। उन सब मीडिया माध्यमों का भी शुक्रिया जिन्होंने मुझे और मेरे काम को पहचान दिलाने में मददगार भूमिका निभाई, सबका साथ रहा इसलिए सबका आभार!