राष्ट्रीय प्राणी उद्यान का शैक्षिक भ्रमण करने पहुंचे श्री द्रोणाचार्य PG कॉलेज के स्टूडेंटस....
महाविद्यालय के छात्रों हेतु राष्ट्रीय प्राणी उद्यान
(Zoological national park , Delhi and EOD adventure park Noida)
का शैक्षिक भ्रमण
महाविद्यालय के विज्ञान विभाग की ओर से बीएससी तृतीय वर्ष के छात्रों को लेकर जीवविज्ञान विभाग द्वारा एक शैक्षिक भ्रमण (Educational Tour) का आयोजन दिनांक 23/02/2025 रविवार को किया गया, जिसमें छात्रों को जूलॉजिकल नेशनल पार्क और ई ओ डी एडवेंचर पार्क (Zoological national park , Dehli and EOD adventure park , Noida) का अवलोकन करने का अवसर प्राप्त हुआ। यह भ्रमण छात्रों को विभिन्न जीव जंतुओं तथा पारिस्थितिकी तंत्र को निकट से समझने में सहायता प्रदान करने वाला रहा।
भ्रमण का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय उद्यान में मौजूद विभिन्न प्रजातियों का अध्ययन करना तथा छात्र छात्रों को वहाँ की जैव विविधता को समझाना था। छात्र छात्राओं ने विविध रंग-बिरंगे पक्षी, मकाऊ देखें मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे सफेद बाघ, एशियाई शेर, हाथी, हिरण आदिरहे।
भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना और पाठ्यक्रम को व्यवहारिक रूप में समझने का अवसर देना था। जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने अपने बौद्धिक जान की वृद्धि कर आनंद का अनुभव किया।
शैक्षिक भ्रमण में महाविद्यालय की ओर से विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष अमित नागर एवं कार्यक्रम की आयोजक डॉ. रेशा, चारु सिंह, रश्मि शर्मा, महिपाल सिंह, मीनू सहित 28 छात्र छात्राओं मौजूद रहे।