Posts

Showing posts from April, 2025

श्री द्रोणाचार्य पी.जी. कॉलेज, दनकौर में "सेल बायोलॉजी" विषय पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित

Image
  दनकौर, ग्रेटर नोएडा । श्री द्रोणाचार्य पी.जी. कॉलेज, दनकौर, ग्रेटर नोएडा में बी.एससी. छात्रों के लिए "सेल बायोलॉजी" विषय पर क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डॉ. रेशा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक जिज्ञासा को प्रोत्साहित करना एवं विषय की गहराई से समझ विकसित करना था। प्रतियोगिता में बी.एससी. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रश्नों का स्तर ऐसा रखा गया जिससे छात्रों के विषय संबंधी ज्ञान और समझ का मूल्यांकन हो सके। प्रतियोगिता में बी.एससी. प्रथम वर्ष की छात्रा ऋतिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, शैली को द्वितीय पुरस्कार मिला, और बी.एससी. तृतीय वर्ष की छात्रा प्रीति भाटी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को उनकी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की सफलता में मिस चारू सिंह एवं श्री महीपाल का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने आयोजन की व्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गिरीश कुमार वत्स ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई दी तथा आयोज...

छात्रों के करियर को उड़ान देता MJF का एक और सफल कार्यक्रम

Image
   बुधवार को MJF ट्रस्ट और युवा उत्थान ट्रस्ट थल ने मिलकर छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए एक करियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया।यह कार्यक्रम राइज़िंग स्टार एकेडमी, अशरफ़ाबाद थल, बागपत, में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने छात्रों को करियर में बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं प्रोग्राम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के शिपिंग विभाग में डिप्टी डीजी के तौर पर कार्यरत आस मुहम्मद ने छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ उनका लक्ष्य निर्धारित करने पर भी ज़ोर दिया,साथ ही उन्होंने 12वीं फ़ेल किताब का उदाहरण देते हुए छात्रों को बताया कि असफलताओं से डरना नहीं है आपको लगातार मेहनत करते रहना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता क़ारी नूर मोहम्मद साहब ने की और उन्होंने छात्रों को दीन की तालीम के साथ साथ दुनियावी तालीम लेने पर भी ज़ोर दिया। कार्यक्रम का संचालन नवाब नरवाल और शाहरुख़ चौधरी ने किया। राइजिंग स्टार एकेडमी के प्रधानाचार्य ने आख़िर में कार्यक्रम में शामिल होने पर छात्रों, अभिभावकों और सभी बाहर से आए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया और उम्मीद जताई कि एमजेएफ ट्रस्...