खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय जानसठ में समस्त 126 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व नोडल अध्यापक का उन्मुखीकरण किया गया



जनपद मुजफ्फरनगर में इको क्लब मिशन फॉर लाइफ के अंतर्गत शिक्षा निदेशालय  दिल्ली तथा परियोजना कार्यालय लखनऊ में आनंद पांडे द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में  इको क्लब मिशन फॉर लाइफ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया गया तथा इको क्लब मिशन फॉर लाइफ के अंतर्गत चल रही गतिविधियों का उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना , उनको एक उत्कृष्ट नागरिक बनाने हेतु शिक्षा निदेशालय दिल्ली के द्वारा प्रोग्राम चलाया जा रहा है।


 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप चौहान, जिला समन्वयक सुशील कुमार व समस्त खंड शिक्षा अधिकारी जनपद मुजफ्फरनगर के निर्देशन में सभी विद्यालयों का इको क्लब मिशन फॉर लाइफ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना अति अनिवार्य है। इसी क्रम के अंतर्गत जनपद मुजफ्फरनगर के ब्लॉक जानसठ में विद्यालय समय के पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय जानसठ में समस्त 126 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व नोडल अध्यापक का उन्मुखीकरण किया गया तथा प्रशिक्षण के समय ही सभी का रजिस्ट्रेशन इको क्लब मिशन फॉर लाइफ पोर्टल पर कराया गया जिन विद्यालयों में ओटीपी प्राप्त न होने की समस्या सामने आ रही थी। एसआरजी विनीत कुमार व रश्मि मिश्रा द्वारा उन सभी विद्यालयों का यू डायस प्लस पोर्टल के  माध्यम से मोबाइल नंबर में यदि अन्य किसी अध्यापक का नंबर था या नंबर गलत था उसको अपडेट करते हुए ओटीपी की समस्या का समाधान किया गया। यह मुहिम जनपद के सभी विकास खण्डों में चलाई जाएगी और जल्द ही 100% सभी विद्यालयों का इको क्लब मिशन फॉर लाइफ में रजिस्ट्रेशन करते हुए सभी गतिविधियों को समय से पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी  राकेश कुमार गॉड द्वारा सभी शिक्षकों को प्रोत्साहित किया गया तथा विकासखंड में चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया गया बैठक व्यापार शिक्षण में समस्त शिक्षक व बीआरसी कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच