अम्बेडकर जयंती पर बसपाइयों ने लगाया शरबत-कोल्ड ड्रिंक वितरण कैंप
थाना खालापार के सामने देर शाम तक चलता रहा शरबत वितरण
मुज़फ्फरनगर। अम्बेडकर जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान बहुजन समाज पार्टी के बैनर तले विभिन्न स्थानों पर ठंडा शरबत व कोल्ड ड्रिंक का वितरण किया गया। बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष रविन्द्र गौतम, वरिष्ठ नेता साबिर सिद्दीकी, जिला उपाध्याय इंतज़ार राणा, सुभाष, शौकीन खान, मौ. साजिद आदि कार्यकर्ताओ ने थाना खालापार के सामने कैम्प लगाया। देर रात तक यहाँ डॉ. अम्बेडकर के अनुयाईयों को शरबत व कोल्ड ड्रिंक का सिलसिला जारी रहा। इस अवसर पर बसपा के बरिष्ठ नेता साबिर सिद्दीकी ने कहा की बाबा साहेब केवल एक नाम नहीं, बल्कि एक विचारधारा हैं। समानता, न्याय और अधिकारों की विचारधारा। उन्होंने जातिगत भेदभाव के खिलाफ जो संघर्ष किया, वह आज भी हमारे समाज के लिए प्रेरणा है। उन्होंने संविधान निर्माण के समय यह सुनिश्चित किया कि हर नागरिक को बराबरी का अधिकार मिले — चाहे वह किसी भी जाति, धर्म या वर्ग से आता हो।एक नेता के तौर पर मैं कहना चाहूँगा कि आज का दिन केवल जयंती मनाने का नहीं, बल्कि आत्ममंथन करने का है। क्या हम उस भारत की ओर बढ़ रहे हैं, जिसका सपना बाबा साहेब ने देखा था? क्या हम समाज में समरसता और बराबरी को लेकर ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं?
हमें यह समझना होगा कि जब तक समाज के अंतिम व्यक्ति को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक विकास अधूरा है। बाबा साहेब ने कहा था —
"मैं ऐसे धर्म को मानता हूँ जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाए।"आज हमें मिलकर यह संकल्प लेना है — कि हम जाति, धर्म, और भेदभाव से ऊपर उठकर एक ऐसे भारत का निर्माण करेंगे जहाँ हर व्यक्ति को समान अवसर मिले, और संविधान के मूल्यों का पूरी निष्ठा से पालन हो।